Akshaya Tritiya 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. अक्षय का अर्थ होता है, कभी खत्म न होने वाला. अक्षय तृतीया के दिन सौभाग्य और शुभ फल का कभी क्षय नहीं होता है. इसे अखा तीज भी कहा जाता है.


इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इस दिन कुछ खास काम करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. 



अक्षय तृतीया के दिन करें ये काम (Akshaya Tritiya Upay 2024)



  • अक्षय तृतीया के दिन पूरे विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. पूजा में मां को गुलाब का फूल अर्पित करें और उन्हें खीर का भोग लगाएं. इस दिन मां लक्ष्‍मी के साथ भगवान विष्‍णु की भी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से भी मां लक्ष्‍मी जल्द प्रसन्‍न होती हैं और जीवन में धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

  • अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे कलश का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. घर में कलश स्थापित करें. उसमें थोड़ा सा पानी और थोड़ा सा गंगाजल भरकर उसे लाल रंग के कपड़े से बांध दें और इसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. इस दिन शक्कर, सत्तू, पंखा, छाता और फल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.

  • अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों की बंधनवार बांधें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे परिवार के सदस्यों के सौभाग्य में वृद्धि होती है.

  • माना जाता है कि सोने में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन सोना खरीदने से इसका क्षय कभी नहीं होता है. इस दिन खरीदे गए सोने को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हैं.

  • अक्षय तृतीया के दिन वृक्षारोपण करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन पीपल,आम,पाकड़,गूलर,बरगद,आंवला,बेल,जामुन,नीम  और अन्य फलदार वृक्ष लगाना उत्तम माना जाता है.  अक्षय तृतीया के दिन इनमें से किसी एक भी पौधे को लगाने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.


ये भी पढ़ें


गुरु के गोचर से खुल जाएगी 4 राशि वालों की किस्मत, धन लाभ के साथ-साथ बढ़ेगा मान-सम्मान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.