IPL 2024: आइपीएल का आगाज आज 22 मार्च, शुक्रवार से हो रहा है. आज आईपीएल (IPL) के पहले दिन मैदान में आपने सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम. जिसमें आज हम बात करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के तीन गेम चेंजर खिलाड़ियों की, जानेंगे अंक ज्योतिष से इनका किस्मत कनेक्शन-


ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक भारतीय क्रिकेटर हैं. जो इस समय CSK की टीम को लीड करेंगे.  ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को हुआ. इनके लकी नंबर की बात करें तो इनका लकी नंबर है 4.


4 अंक वालों को रूल करता है राहु. ऐसे लोग बहुत साहसी और तेज होते हैं. ये लोग हर काम में निपुण होते हैं. जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसका पूरा करके छोड़ते हैं.


ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपी गई हैं.धोनी की जगह इस युवा खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मूलांक के लोग जिस काम को पकड़ते हैं, उसे तब तक नहीं छोड़ते जब तक उसमें सफलता हासिल ना कर लें. हर काम को पूरी प्लैनिंग के साथ करते हैं.


रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) न्यूजीलैंड के एक युवा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. जो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में  एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. 2024 आईपीएल की नीलामी में, चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. 


रचिन के पिता क्रिकेट को बहुत दिलचस्पी है इसीलिए उन्होंने इनका नाम राहुल के “रा” और सचिन के “चिन” को मिलाकर अपने बेटे का नाम रचिन रखा. रचिन का जन्म 18 नवंबर को हुआ, उनके लकी नंबर की बात करें तो उनका नंबर है 9. 





9 मूलांक वालों में उत्साह और ऊर्जा बहुत ज्यादा होती है. यह लोग बहुत छोटी उम्र में तरक्की हालिस कर लेते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत सहासी होते हैं. हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. यह लोग बहुत शक्तिशाली भी होते हैं.


तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फास्ट बॉलर हैं. तुषार ने 2020 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया. दिल्ली के तरफ से उन्होंने आईपीएल की शुरूआत की, इसके बाद चेन्नई की टीम से तुषार देशपांडे 2023 और 2024 में खेल रहे हैं.






इनका जन्म 15 मई को हुआ. इनके लकी मूलांक की बात करें को इनका नंबर है 6. 6 मूलांक वाले लोग भाग्यशाली होते हैं. इनका स्वभाव हंसमुख होता है और ये लोग बलवान होते हैं. इनको लोगों का खूब प्यार मिलता है. ये लोग काफी मेहनती होते हैं. इन लोगों को फेम बहुत ज्यादा मिलता है. ऐसे लोग पल भर में चीजों को बदल सकते हैं.


IPL 2024 का घमासान आज से, भाग लेने वाली टीम के कप्तानों का जानें किस्मत कनेक्शन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.