Amitabh Bachchan, Lucky Number 2: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होता है. ये मूलांक 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी खासियत बताई गई है. मूलांक 2 वाले लोगों का व्यक्तित्व सभी मूलांक से बिल्कुल अलग होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होत है तो उनका मूलांक 2 होता है. इस मूलांक के लोग बहुत खास माने जाते हैं. फिल्म अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इसी मूलांक के हैं. आइए जानते हैं इस मूलांक की खूबियों के बारे में.


जन्मजात कलाकार होते हैं मूलांक 2 वाले (Mulank 2)


मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा होते हैं. इन तारीखों में जन्मे लोग बहुत भावुक और कल्पनाशील होते हैं. इस मूलांक के लोग जन्मजात कलाकार माने जाते हैं. मूलांक 2 के लोग किसी एक काम पर अधिक समय तक स्थिर नहीं रह पाते हैं. यह लोग स्वभाव से बहुत संवेदनशील होते हैं. यह लोग अपने जीवन को बहुत संतुलित तरीके से जीते हैं. इन लोगों में रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है. इस मूलांक के लोग बहुत बुद्धिजीवी होते हैं. समाज में यह लोग खूब नाम कमाते हैं. मूलांक 2 के लोग बहुत हिम्मती होते हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी बिल्कुल घबराते नहीं हैं. 


दूसरों की मदद को हमेशा रहते हैं तैयार (Mulank 2 Numerology Prediction)


मूलांक 2 के लोग अपने हर रिश्ते को बहुत गंभीरता से लेते हैं और पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं. इन लोगों में अपने रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने की अद्भुत क्षमता होती है. सहयोग इन लोगों का मुख्य गुण होता है. ये लोग दूसरों की भावनाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होते हैं. दूसरों की मदद के लिए यह लोग हमेशा तैयार रहते हैं. अपनी मेहनत के दम पर यह लोग खूब सारा धन कमाते हैं. इन्हें सफलता थोड़ी देर से मिलती है लेकिन जब मिलती है तो लंबे समय तक इनका साथ देती है. इस मूलांक के लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. बौद्धिक कार्यों में यह लोग बहुत ज्यादा सफल साबित होते हैं. 


मृदुभाषी होते हैं मूलांक 2 वाले (Mulank 2 Numerology Characteristics)


इस मूलांक के लोग अच्छी छवि वाले और मृदुभाषी होते हैं. इन लोगों में अभिनेता और राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं. इस मूलांक के जो लोग क्रिएटिविटी से जुड़े होते हैं, उन्हें अपने क्षेत्र में अच्छी प्रसिद्धि हासिल होती है. संगीत, गायन, लेखन, कला आदि क्षेत्रों में भी ये लोग अच्छा काम करते हैं और खूब नाम कमाते हैं. इस मूलांक के लोगों मे गजब का आत्मविश्वास होता है. हालांकि कई बार इनके अंदर एकाग्रता की कमी पाई जाती है.


ये भी पढ़ें


शनि देव ऐसे लोगों को कभी नहीं करते हैं माफ,साढे़ साती और ढैया आने पर रुलाते हैं खून के आंसू


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.