Numerology : अंकों में भी मनुष्य की सफलता और असफलता का राज छिपा होता है. माना जाता है कि जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 और 26 होती है वो अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं. ये रिस्क वाले काम करने में माहिर माने जाते हैं. ये मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. लाइफ में जो चाहे वो हासिल कर सकते हैं. कह सकते हैं कि ये अपनी तकदीर खुद लिखते हैं. अपने दम पर अलग मुकाम हासिल करते हैं. ये जिस चीज को पाने की ठान लेते हैं उसे पाकर ही दम लेते हैं. बहुत जल्द ही ये करियर की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं. 


मूलांक 8- बिजनेस की ग्रोथ के लिए कई बार व्यक्ति को रिस्क लेना पड़ता है. मूलांक 8 वाले रिस्क लेने से बिल्कुल भी नहीं घबराते. ये योजनाएं बनाने में माहिर माने जाते हैं. नए-नए आइडिया से ये खूब धन भी कमाते हैं. ये शारीरिक श्रम से ज्यादा मानसिक श्रम करने में विश्वास रखते हैं. हर पल इन्हें कुछ नया करना पसंद होता है. किसी भी चीज से ये बहुत जल्दी ऊब जाते हैं. इनके अंदर निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है. ये सुनते सबकी हैं लेकिन करते अपने मन की हैं. इस अंक को शनि का अंक भी कहा गया है.


मूलांक 17- इस अंक वाले लोगों में एक खासियत ये होती है कि ये अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और उनसे सीखने की कोशिश करते हैं. परेशान होने की बजाय से परेशानियों का हल निकालने की कोशिश करते हैं. इन्हें हर काम में किस्मत का पूरा साथ मिलता है. ये लाइफ में खूब धन-दौलत कमाते हैं. अपना हर काम ईमानदारी से करते हैं. ये अच्छे टीम लीडर साबित होते हैं. इन बर्थ डेट वाले लोग कभी हार नहीं मानते. ये न तो किसी चीज को लेकर अधिक समय तक दुखी रहते हैं और न ही खुश.


मूलांक 26- जिन लोगों का जन्म 26 तारीख होता है वे कर्मशील होते हैं. इनके काम की हर जगह प्रशंसा होती है. समाज में इन्हें एक अलग ही पहचान मिलती है. ये नौकरी में भी प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत होते हैं. ये हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. इन्हें अपनी तारीफ सुनना काफी अच्छा लगता है. लेकिन इन्हें चापलूसों से खतरा रहता है. इस मूलांक के लोगों का स्वभाव मिलनसार होता है. पल भर में किसी को भी अपना बना लेते हैं. लेकिन इनका गुस्सा काफी तेज होता है. जिस वजह से इनके दुश्मन भी काफी जल्दी बन जाते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


April 2022 : अप्रैल में इन राशि वालों की चमकने जा रही है किस्मत, जॉब में प्रमोशन और इन चीजों का मिल सकता है सुख


Astrology : अच्छी बहु और पत्नी साबित होती हैं इस राशि की लड़कियां, हर कोई करता है इनकी तारीफ