Astrology, Zodiac Sign :  मेष राशि से लेकर मीन राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है. अप्रैल के महीने में ग्रहों की चाल में विशेष परिवर्तन हो रहा है, जो कुछ राशियों के लकी साबित होने जा रहा है. ये लकी राशियों कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं.


वृषभ राशि (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष राशि के जातकों के लिए अप्रैल का माह शुभ साबित हो सकता है. विशेष बात ये है कि अप्रैल के महीने में राहु का राशि परिवर्तन हो रहा है. अभी राहु वृषभ राशि में है. राहु के जाते ही जीवन में आने वाली बाधाओं से निजात मिलेगी. जिसके चलते मेहनत का फल मिलेगा. इतना ही नहीं, नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है. भाग्य भी पूरा साथ देगा. बिजनेस जातकों को तरक्की मिल सकती है. इतना ही नहीं, छात्रों को भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. अप्रैल में आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है.


Rahu Transit 2022 : राहु बदलने जा रहा है राशि, डेढ़ वर्ष तक इस राशि में कुंडली मारकर करेगा परेशान


सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों को कई मामलों में सफलता मिल सकती है. वहीं,काम की तारीफ हो सकती है और बॉस भी सराहना कर सकता है. जॉब में तरक्की की स्थिति बन सकती है. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार में लाभ हो सकता है. पढ़ाई में अनुकूल परिणाम मिलेगें. शांति का माहौल बना रहेगा.मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-  वृश्चिक राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना शुभ होने जा रहा है. इस माह में मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है. केतु जो अभी तक आपकी राशि में विराजमान होकर परेशानियां देने का कार्य कर रहे थे, वे इस महीने आपकी राशि को छोड़कर जा रहे हैं. आने वाले माह में परिवार में शांति बनी रहेगी. सदस्यों के बीच प्यार बढ़ेगा. इतना ही नहीं, प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कई  माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है. निवेश के लिए ये माह उपयुक्त है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है.


Astrology : पति के लिए बेहद लकी होती है इस राशि की लड़कियां, अपनी समझदारी से पति के दिल पर करती हैं राज


धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों के लिए आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी. शनि द्वारा दिए जा रहे कष्ट कम होंगे. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. हर  काम में विशेष लाभ होगा. अन्य माह के मुकाबले मार्च माह लाभकारी साबित होगा. कोई यात्रा कर सकते हैं, और इससे धन प्राप्ति के योग बनेंगे. नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय है. ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है, उनकी धनु राशि होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इस पाप ग्रह के कारण नशे की आदत और गलत लोगों की संगत से बाहर नहीं निकल पाते हैं लोग