Nimbu Ke Upay: नए साल को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय या टोटके करते हैं. ये टोटके कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों को ठीक करने में बहुत कारगर हैं. इनमें नींबू का टोटका बहुत असरदार होता है. नींबू ना केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी कमाल के होते हैं.


पूजा-पाठ या नजर दोष में भी नींबू का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष में नींबू से जुड़े कई चमत्कारी टोटके बताए गए हैं. ये टोटके जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं. आइए जानते हैं नए साल को खुशहाल बनाने के लिए आप किस तरह से नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.


नींबू के चमत्कारी टोटके



  • अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी अपने काम में सफलता नहीं मिल रही है तो नए साल की शुरुआत नींबू के इस टोटके से करें. एक नींबू में 4 लौंग लगाकर इसे हनुमान मंदिर में लेकर जाएं और भगवान हनुमान को चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ये उपाय हर कार्य में सफलता दिलाता है.

  • किसी की बुरी नजर लग गई है तो सिर से पैर तक सात बार नींबू उतारें और इसके बाद इसके 4 टुकड़े कर दें. अब इस नींबू को किसी सुनसान जगह पर जाकर फेंक आएं. एक बात का ध्यान रहे कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है.

  • बिजनेस में तरक्की के लिए रविवार के दिन पांच नींबू काटकर अपने कार्यस्थल पर रख दें. इसके साथ ही थोड़ी सी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें. अगले दिन सुबह ये सारी चीजें  उठाकर किसी सुनसान जगह पर रख आएं.

  • एक नींबू लेकर किसी चौराहे पर जाएं और उसे सात बार अपने ऊपर से उतार कर दो भाग में काट लें. एक भाग पीछे की ओर फेंक दें और दूसरा आगे की ओर फेंक कर अपने काम पर चले जाएं. जरूर सफलता मिलेगी.

  • आपके बने बनाए काम बिगड़ रहे हैं तो एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर सात बार वार कर उसके दो टुकड़े कर दें. बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें.आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.

  • अगर आप नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं, पर फिर भी सफलता नहीं मिल रही तो एक नीबूं लें और रात बारह बजे किसी चौराहे पर जाकर उसके चार हिस्से कर दें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें. 



ये भी पढ़ें


जानिए 4,13,22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.