Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक डीसीएम और बस के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 21 यात्री घायल भी हुए हैं. यह हादसा जिले के थाना नगला कह खंगर में स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के साढ़े चार बजे हुई. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी. घायलों के इटावा के सैफई के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. 


हादसे का शिकारा हुई स्लीपर बस पंजाब के लुधियाना से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जा रही थी. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. 


क्या कहना है पुलिस का


फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि लुधियाना से रायबरेली जा रही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 61 किलोमीटर नगला नगर थाना क्षेत्र मैं डीसीएम से टकराकर नीचे गिर गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई और 21 यात्री घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों के आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बस में सवार 19 यात्री है सही सलामत हैं. उन्हें दूसरी बस से उनके घर भेजा रहा है. यह दुर्घटना बुधवार तड़के साढ़े चार बजे हुई. 


इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को सैफई के अस्पतला में दाखिल कराया गया है. हादसे में मारे गए लोगों में 14 महीने का एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


यूपी में दुकानों पर जीएसटी टीम की छापेमारी, मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल