Masik Shivratri: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर शिव जी की आराधना करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. शास्त्रों में शिवरात्रि व्रत की बहुत महिमा बताई गई है. साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी मंगलवार के दिन पड़ रही है. साल की पहली मासिक शिवरात्रि पर अद्भुत संयोग बन रहा है जिसका लाभ कुछ राशियों को विशेष तौर पर मिलेगा.


मासिक शिवरात्रि पर अद्भुत संयोग


इस महीने मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत ही दिन पड़ रहे हैं. मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का अद्भुत संयोग शिव भक्तों के लिए बेहद खास है क्योंकि प्रदोष और मासिक शिवरात्रि व्रत दोनों ही शिव के प्रिय माने गए हैं.जब प्रदोष और मासिक शिवरात्रि व्रत एक ही दिन आते हैं तो व्रत करने वालों को भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साल की पहली मासिक शिवरात्रि पर बना अद्भुत संयोग कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा.



मिथुन राशि (Gemini)


साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि पर मिथुन राशि के जातकों पर भगवान शिव की कृपा रहेगी. इस मासिक शिवरात्रि पर बन रहे संयोग का आपको खास लाभ मिलेगा. इन राशि के लोगों को शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आपके सारे अधूरे काम शिव जी कृपा से पूरे हो जाएंगे. आपको हर काम में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे. महादेव की कृपा से आपके जीवन की सारी मुश्किलें जल्द खत्म हो जाएंगी. आप जीवन में खूब आगे बढ़ेंगे.


सिंह राशि (Leo)


इस अद्भुत संयोग का लाभ सिंह राशि के लोगों को भी मिलेगा. इस मासिक शिवरात्रि से आपके अच्छे दिन शुरु हो जाएंगे. आप अपनी हिम्मत के दम पर अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. इन राशि के लोग इस अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहेंगे. इस मासिक शिवरात्रि शिव जी की कृपा से आपका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आप अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


साल की पहली मासिक शिवरात्रि पर इस राशि के जातकों पर भगवान शंकर की कृपा बरसेगी. आपके सारे रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. आप जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते जाएंगे. मासिक शिवरात्रि के दिन विशेष पूजा-अर्चना करने से आपके जीवन के सारे मुश्किलें दूर हो जाएंगी. आप करियर में तरक्की के पथ पर आगे बढ़ते जाएंगे. वृश्चिक राशि के लोग को आर्थिक लाभ होगा. आप हर काम बहुत समझदारी के साथ करेंगे.


ये भी पढ़ें


गुरु का गोचर बढ़ाएगा इन राशियों की परेशानी, कई चुनौतियों से होगा सामना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.