Mars Transit 2021 in Libra:  वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन को एक महत्वपूर्ण घटना माना गया है. मंगल 22 अक्टूबर को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी. कुछ राशियों पर इनका शुभ प्रभाव पड़ेगा तो कुछ राशियों पर ये परिवर्तन अशुभ प्रभाव डालेंगे.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह एक राशि में करीब 45 दिन तक विराजमान रहते हैं. उसके बाद वे अपनी राशि बदल कर दूसरी राशि में गोचर करते हैं. ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. मंगल ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारक ग्रह है. मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी हैं. मकर में ये उच्च के होते हैं तो वहीं कर्क राशि में नीच के.


मंगल ग्रह का तुला राशि में प्रवेश


ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, मंगल ग्रह 22 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे. तुला राशि में वे 5 दिसंबर 2021 तक विराजमान रहेंगे. आपको बता दें कि इसके पहले मंगल ग्रह 6 सितंबर 2021 सोमवार को सुबह 04:22 बजे कन्या राशि में प्रवेश किये थे.  


मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से इन्हें होगी वैवाहिक दिक्कतें  


ज्योतिष के अनुसार, मंगल 22 अक्टूबर 2021 से 5 दिसंबर 2021  तक तुला राशि में विराजमान रहेंगे. तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा और शुक्र में मैत्री संबंध होता है तुला राशि को प्रेम, रिश्ते और विवाह का प्रतीक माना जाता है. यह खुशियां, बैलेंस, प्यार को दर्शाती है.


मंगल के तुला राशि में प्रवेश के बाद इस राशि के जातकों की लव लाइफ प्रभावित हुए बिना नहीं रहेगी. इस दौरान इनका अपनों या जीवन साथी से अनबन हो सकती है. इन्हें न चाहकर भी फैसले लेने पड़ेंगे. इस दौरान इन्हें लव लाइफ को पटरी पर लाने के लिए कड़े प्रयास करने पड़ेंगे.


इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव



  • मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला और धनु राशियों के लिए मंगल का तुला राशि में परिवर्तन विशेष रूप से अनुकूल रहेगा. इस दौरान ऊर्जा बढ़ेगी. रिश्ते अच्छे रहेंगे. कार्य स्थल पर उच्चाधिकारी खुश रहेगा.

  • वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए यह समय अनुकूल नहीं होगा.

  • कन्या राशि वालों को इस दौरान वाद-विवाद से दूर रहने और शब्दों को ध्यान से चुनने की सलाह दी जाती है.

  • मकर राशि के जातकों के अटके काम बनेंगे और नए कार्यों का अनुभव होगा.

  • कुंभ राशि के जातक यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे.


 यह भी पढ़ें:-