Diwali 2021 Puja Maa Laxmi Bhog:  हिंदू धर्म का अति महत्वपूर्ण त्योहार दिवाली (Diwali), कार्तिक मास (Kartik Month) के कृष्ण पक्ष की अमावस्या (Kartik Month Amavasya) को मनाया जाता है. इस साल यह दिवाली 4 नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली (Diwali) में धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान गणेश (Lord Ganesha) की विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं. मां लक्ष्मी जी के आशीर्वाद और कृपा से घर में सुख-समृद्धि आती है और लोगों को यश की प्राप्ति होती है.


मां लक्ष्मी को लगाएं इन चीजों का भोग


दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें प्रसन्न करने के लिए भोग भी अर्पित किए जाते हैं. मां लक्ष्मी को भोग में सिघाड़ा, अनार, श्रीफल चढ़ाया जाता है. इसके अलावा दिवाली की पूजा में सीताफल भी अर्पित करने का विधान है. कहीं-कहीं पर कुछ लोग दिवाली की पूजा में गन्ना भी चढाते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी को फलों में सिंघाड़ा बेहद प्रिय है. इसलिए मां लक्ष्मी पूजा में उन्हें सिंघाड़ा जरूर अर्पित करें. इसके अलावा मां लक्ष्मी को मिठाई में केसरभात, हलवा और चावल की खीर भी पसंद है. इसलिए इसका भी भोग लगाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा से यश की प्राप्ति होती. भक्तों के घर कभी आर्थिक परेशानी नहीं आती है.


लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021 Date)



  • शाम 6 बजकर 9 मिनट से रात्रि 8 बजकर 20 मिनट

  • अवधि: 1 घंटे 55 मिनट

  • प्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तक

  • वृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक


दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त



  • सुबह का मुहूर्त: प्रातःकाल 06:34:53 बजे से 07:57:17 बजे तक

  • सुबह का मुहूर्त: सुबह 10:42:06 बजे से दोपहर 14:49:20 बजे तक

  • सायंकाल मुहूर्त: शाम 16:11:45 बजे से रात 20:49:31 बजे तक

  • रात्रि मुहूर्त: रात 24:04:53 बजे से रात 01:42:34 बजे तक


यह भी पढ़ें:-