Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी समृद्धि,धन,और ऐश्वर्य की देवी हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है. वहीं मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो धनवान व्यक्ति भी कंगाल हो जाता है. कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं वहीं कुछ खराब आदतों से मां लक्ष्मी नाराज भी हो जाती हैं. जानते हैं कौन सी आदतें मां लक्ष्मी को नाराज करती हैं.


अव्यवस्था और गंदगी 


मां लक्ष्मी को साफ-सुथरा घर पसंद है. जिन लोगों के घर में हमेशा गंदगी, धूल, और अव्यवस्था रहती है, मां लक्ष्मी वहां रहना पसंद नहीं करती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अपने घर को नियमित रूप से साफ करें और सभी चीजों को व्यवस्थित रखें.



अनादर और नकारात्मकता 


मां लक्ष्मी सम्मान और सकारात्मकता का माहौल पसंद करती हैं. अगर आपके घर में लोगों का अनादर होता है और हमेश कलह, और नकारात्मकता रहती है, तो ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ हमेशा प्यार और सम्मान से पेश आएं.


आलस्य की आदत 


मां लक्ष्मी को मेहनती और कर्मठ लोग पसंद होते हैं. जो लोग आलसी और अकर्मण्य होते हैं उन लोगों को कभी भी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है. ऐसे लोग हमेशा आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं. इसलिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कड़ी मेहनत करें. 


अनुचित खर्च करने वाले लोग 


मां लक्ष्मी धन की देवी हैं, लेकिन वे धन का दुरुपयोग पसंद नहीं करती हैं. जो लोग जुआ और सट्टेबाजी में लिप्त रहते हैं, मां लक्ष्मी ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती हैं. यह धन प्राप्त करने का गलत तरीका है. अपने धन को कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कमाएं और समझदारी के साथ इसका उपयोग करें.


झूठ बोलना और धोखा देना 


मां लक्ष्मी सत्यवादिता और ईमानदारी की देवी हैं. अगर आप धन कमाने के लिए झूठ बोलते हैं और दूसरों को धोखा देते हैं, तो मां लक्ष्मी आपके दरवाजे कभी नहीं आएंगी. ऐसे लोग के घर में धन कभी नहीं टिकता है और जल्द कंगाली आ जाती है. इसलिए हमेशा सच बोलें और ईमानदारी के साथ अपना जीवन जिएं.


ये भी पढ़ें


अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये 5 काम, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.