Leo Weekly Horoscope: इस सप्ताह के शुरुआती 2 दिन बाद से मानसिक रूप से चल रहा आपका तनाव कम हो जाएगा, लेकिन आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाकर रखनी होगी क्योंकि ग्रहों की स्थिति अंतरिक्ष में ऐसी चल रही है कि आपकी वाणी के द्वारा बात बिगड़ सकती है. मध्य में दूसरों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनकी हर संभव मदद करनी होगी जिसके प्रतिफल में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. सप्ताह अंत में आपके लिए खुशखबरी आने कि परम संभावनाएं दिखाई देंगी बस आप आलस्य को त्याग कर, कठोर परिश्रम करने पर ही फोकस करें.


आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो इस सप्ताह कार्यों को पूर्ण करने में जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी और वहीं टीम के साथ काम करेंगे तो कार्य सरलता से पूर्ण होते दिखेगें. 3 तारीख के बाद कुछ घटनाएं ऐसी घटेगी जिससे आपको अपने प्रारब्ध पर संतोष होगा. वरिष्ठ लोगों का सम्मान करते हुए उनसे ज्ञान एवं आशीर्वाद प्राप्त करें. कारोबारियों के लिए यह  सप्ताह अति आवश्यक है खासकर जो लोग  टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कारोबार करते हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छे परिणाम लेकर आएगा. वहीं अगर पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखते हुए कारोबार को बढ़ाना चाहिए. यदि कारोबार का विस्तार करने की प्लानिंग चल रही है तो इस सप्ताह प्रसार-प्रचार कर सकते हैं. 


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह माइग्रेन के रोगियों के लिए ठीक नहीं है सिर दर्द उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मध्य में अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए यदि काफी दिन से आंखों की जांच न कराया हो तो इस सप्ताह करवा लेनी चाहिए. यदि कान से संबंधित कोई समस्या हो और आप काफी दिनों से उसको नजरअंदाज कर रहे हैं तो अब इस सप्ताह किसी डॉक्टर को दिखा कर उसका उपचार करें अन्यथा आपको अधिक कष्ट हो सकता है. फिटनेस बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से पैदल चलना या जोगिंग करना अति आवश्यक है. प्रतिदिन कैलोरी बर्न करने से उग्र ग्रह शांत रहते हैं. 


परिवार एवं समाज-  इस सप्ताह पड़ोसियों के साथ विवाद से बचना चाहिए क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति पड़ोसियों से विवाद करा सकती है. महिलाओं को अपनी ज्वेलरी की सुरक्षा करके रखनी चाहिए ताकि कहीं खो ना जाए. यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा. घर में मां का स्वास्थ्य खराब हो सकता है साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि मां को गिरकर चोट न लगे. सामाजिक स्तर से किसी कार्यक्रम में योगदान देने का अवसर प्राप्त हो सकता है इस सप्ताह आपको जन-कल्याण से जुड़े हुए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. यही नहीं क्षमता अनुसार यदि आर्थिक योगदान भी कर सके तो बहुत अच्छा होगा.


मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान


इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम