Laxmi Ji Upay: सुख-समृद्धि की कामना हर किसी के मन में होती है. सभी चाहते हैं कि जीवन में सफलता मिलती रहे, घर-परिवार में खुशियां ही खुशियां छाई रहें. घर में बच्चों के चेहरे पर सदैव मुस्कान बनी रहे. यही सब पाने के लिए मनुष्य कठोर परिश्रम करता है. जिन लोगों पर पितरों की कृपा और ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है, वे अपने परिश्रम और भाग्य से कभी पीछे मुडकर नहीं देखते हैं. 


पौराणिक धार्मिक ग्रंथों में लक्ष्मी जी की महिमा के बारे में बताया गया है. लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा गया है. कलियुग में जिसके पास लक्ष्मी जी का आशीर्वाद है, उसे जीवन में कोई कष्ट नहीं होता है. यही कारण है कि हर कोई लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहता है.


शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी कृपा पाने और प्रसन्न करने के लिए सबसे सर्वोत्तम माना गया है. इसदिन लोग लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए उपाय भी करते हैं. लेकिन एक उपाय ऐसा है जो सरल ही नहीं बल्कि कारगर भी बताया गया है. ये कौन सा उपाय है, जानते हैं-


अस्पृष्टो नैव भाष्येत , भविष्यं नैव वाचयेत् ।


अर्थात गुरू, मंदिर व राजा के पास खाली हाथ नहीं जाना चाहिए. हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में खाली हाथ को अच्छा नहीं माना गया है. यही कारण है कि आज भी लोग जब किसी के घर या स्वयं के घर भी कहीं से लौटते हैं तो खाली हाथ नहीं आते हैं.


ये एक पौराणिक मान्यता है, जो आज भी लोगों द्वारा अपनाई जा रही है. जब कोई व्यक्ति किसी के घर जाता है तो उसे उपहार (Gift) में मिठाई (Shweet), फल, वस्त्र आदि भेंट करता है. इस परंपरा को शुभता और आदर का भी सूचक माना गया है.


वहीं ये भी मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) प्रसन्न होती है, क्योंकि जब आप किसी को आदर देते हैं, प्रेम (Love) से बोलते हैं और सौहार्द का परिचय देते हैं तो लक्ष्मी जी खुश होती हैं और उसे अपना आशीर्वाद अवश्य देती हैं. 


इसलिए कभी भी घर जाएं तो खाली हाथ न जाएं. जो लोग ऑफिस (Office) से घर लौटते हैं वे भी इस उपाय को कर सकते हैं. ऑफिस से घर लौटते समय यदि आप माता-पिता, पत्नी और बच्चों के लिए उनकी पसंदीदा चीज लेकर जाते हैं तो इससे घर में खुशहाली बढ़ती है.


घर के सदस्यों के प्रति आपस में प्रेम बढ़ता है. यही नहीं घर की नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश होती है. ऐसे परिवार पर सदैव पितरों और भगवान की विशेष कृपा दृष्टि बनी रहती है.


Weekly Lucky Zodiacs: 13 मई से शुरु हुआ नया वीक इन 5 राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें साप्ताहिक लकी राशियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.