Weekly Lucky Zodiacs: 13 मई से शुरु हुआ नया वीक इन 5 राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें साप्ताहिक लकी राशियां
13 मई से शुरु हुआ नया सप्ताह इन 5 राशियों के लिए साबित होगा शानदार, पढ़ें नए सप्ताह की 5 लकी राशियां.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए यह वीक शानदार साबित होगा. अगर आप लंबे समय से विदेश में बिजनेस सेट करने की सोच रहे हैं तो आपकी यह इच्छा इस वीक पूरी होती नजर आएगी.भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय ना लें. माता-पिता से रिश्ते शानदार रहेंगे और शादीशुदा लाइफ के लिए अच्छा समय है.
मिथुन राशि (Gemini)- नया वीक मिथुन राशि वालों के लिए लकी रहेगा. इस वीक आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. अगर आप जॉब की तलाश कर रहे थे, तो आपकी यह इच्छा पूरी होगी. महिलाओं को घर-परिवार में सम्मान मिलेगा और ऑफिस में भी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस वीक आपके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट लग सकता है. फैमली में लंबे समय से चल रही गलतफैहमी दूर होगी.शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए नया वीक शुभ रहने वाला है. बजनेस करते हैं तो यह वीक आपके लिए लकी रहेगा. इस वीक आप अपने बिजनेस का विस्तार करने की सोच सकते हैं. इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर पैसा खर्च कर सकते हैं. किसी भी काम में अपने एगो को ना आने दें . शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए नया वीक शानदार रहेगा. इस वीक आप करियर और बिजनेस की कारण ट्रैवल कर सकते हैं. इस वीक ट्रैवल के दौरान आप नए लोगों से मुलाकात करेंगे जिससे आपके भविष्य के काम बनेंगे. जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं तो बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. लव पार्टनर के साथ हंसी खुशी दिन बितेगा. हेल्थ का ख्याल रखें.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए नया वीक गुड लक लेकर आएगा. ऑफिस में सीनियर्स आप पर मेहरबान रहेंगे. जॉब में बेहतर अवसर मिल सकते हैं. वर्कप्लेस पर आपके काम को लोग पसंद करेंगे. वर्किंग वूमेन के पद में वृद्धि होगी. बिजनेस करते हैं तो तो आपकी राह में आ रही अड़चनें इस वीक दूर होती हुई नजर आएंगी. बिजनेसमैन को मनचाहा लाभ मिल सकता है.