Karwa Chauth 2021 Date in India Calendar: करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास में मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार कार्तिक मास का आरंभ 21 अक्टूबर 2021 से हो रहा है. वहीं कार्तिक मास का समापन 19 नबंवर 2021 को होगा.
करवा चौथ का व्रत, सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस व्रत को सुहागिन स्त्रियां बिना जल के पूर्ण करती है. इसी कारण इस व्रत को सबसे कठिन व्रत माना गया है. सुहागिन स्त्रियां इस व्रत को पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. मान्यता के अनुसार करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
करवा चौथ कब है 2021 (Karwa Chauth 2021 Date and Day)पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर 2021, रविवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस तिथि को करवा चौथ के नाम से भी जाना जाता है. इस तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है.
24 अक्टूबर का पंचांग (October 24, 2021 Panchang)मास- कार्तिकपक्ष- कृष्ण पक्षतिथि- चतुर्थीनक्षत्र- रोहिणीयोग- वरियानराहु काल- 16:18:41 से 17:43:11 तकअभिजीत मुहूर्त- 11:42:40 से 12:27:43 तककरवा चौथ चंद्रोदय समय- रात्रि- 08 बजकर 07 मिनट
करवा चौथ की पूजा विधि (Karva Chauth Vrat)करवा चौथ पर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है. करवा चौथ के व्रत में विधि का पालन करना चाहिए, तभी इस व्रत का पूर्ण पुण्य प्राप्त होता है. मान्यता के अनुसार करवा चौथ पर सुहागिन स्त्रियां स्नान करने के बाद सास द्वारा प्रदान की गई सरगी ग्रहण करती हैं. इसके बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अघ्र्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन करवा चौथ व्रत की कथा का पाठ करना चाहिए. इस दिन गणेशी जी की पूजा की जाती है.
यह भी पढ़ें:Diwali 2021: दिवाली का पर्व वर्ष 2021 में कब है? जानें डेट और लक्ष्मी पूजा का टाइम