Kanya Rashifal April 2024: कन्या राशि वालों के लिए अप्रैल 2024 का महीना सामान्य लाभदायक रहेगा. आपके आइडिया से बिजनेस में लाइमलाइट आएगा. प्रोफेशनल लाइफ सामान्य रहेगी. इस महीने पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.


कन्या राशि अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Virgo April 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने की शुरुआत से 23 अप्रैल तक शुक्र सप्तम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे इस महीने से बिजनस में आपका प्रॉफिट इंक्रीज होने की पूरी पॉसिबिलिटीज है. 09 से 23 अप्रैल तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनस में अपना परफेक्शन दर्ज करवाते हुए अपने किसी मेहनती एम्प्लॉइ को अच्छे काम के बदले बढ़ा हुआ मानदेय देंगे.
 

गुरु की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से पिछले महीनों में किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए इस महीने में फ्रूटफुल रहेगा. केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके अपनाए इनोवेटिव आइडियाज आपके बिजनस को लाइमलाइट में ला सकते हैं.

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):  08 अप्रैल तक बुध का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा. इससे बेरोजगारों को अपने क्वालिफिकेशन के अकॉर्डिंग जॉब ऑफर हो सकता है.महीने की शुरुआत से 22 अप्रैल तक षष्ठ भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा, जिससे प्रोफेशनल लाइफ में फिलहाल फायदा नहीं मिल सकता है, अधिक प्रयास जरूरी है.  शनि स्वगृही होकर षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे जॉब करने वालों को कुछ स्किल्स बढ़ाने के लिए ट्रैनिंग कर लेनी चाहिए.

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):  महीने की शुरुआत से 23 अप्रैल तक शुक्र सप्तम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे. जिससे इस महीने में आपकी लव लाइफ मौज-मस्ती वाली रहेगी. 09 से 23 अप्रैल तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे फैमिली में सभी लोगों के जीवन में इस महीने प्रेम और सद्भाव बना रहेगा. 24 अप्रैल से अष्टम भाव गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे माताजी पिताजी के साथ आपके सम्बन्ध सुखद रहेंगे और वे आपके साथ अपने मन की बात करेंगे. 


 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): पंचम भाव के देव शनि षष्ठ भाव में 22 अप्रैल तक मंगल के साथ अंगारक दोष बनाएंगे जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स को अपनी पढ़ाई में कुछ परेशानी आएगी पर पूर्व की गई गहन स्टडी जीत दिलाएगी. गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे प्रिपरेशन के लिहाज से एक बढ़िया महीना साबित हो सकता है, ये समय आपको सफलता के करीब ले जाने वाला हो सकता है. 24 अप्रैल से अष्टम भाव गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे इस महीने आप इंटेलेक्चुअली सबसे आगे बने रह सकते हैं.


 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):  शनि स्वगृही होकर षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे इस महीने में पूरी फैमिली को हेल्दी एंड फिट रखने वाली लाइफ स्टाइल की ओर आपका ध्यान रहेगा. महीने की शुरुआत से 22 अप्रैल तक षष्ठ भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा, जिससे इस महीने बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना आपका परम उद्देश्य होगा. गुरु-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पर्सनल हो या ऑफिशियल रीजन कुछ भी हो, इस महीने किए जाने वाले ट्रैवल में आपको बेहद सतर्क रहना होगा.

 

कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi April 2024 Upay)


  • 09 अप्रैल चैत्र नवरात्रि पर- प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर मां चन्द्रघंटा की आराधना करें. साथ ही पिण्डजवप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता।। मंत्र की 1 माला जाप करें. 

  • 23 अप्रैल हनुमान जयंती पर- रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं.


ये भी पढ़ें:IPL 2024: CSK के तीन गेम चेंजर खिलाड़ियों का जानें अंक ज्योतिष से स्वभाव, पल भर में पलट देते हैं बाजी!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.