Guru Gochar 2021: कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. वर्तमान समय में बृहस्पति यानि गुरु ग्रह मकर राशि में शनि के साथ युति बनाए हुए हैं. मकर राशि को शनि की राशि माना गया है. विशेष बात ये है कि गुरु का गोचर जिस राशि में होने जा रहा है, वह भी शनिदेव की ही राशि है. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. गुरु का इस वर्ष ये पहला राशि परिवर्तन भी है.


गुरु ज्ञान के कारक
ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को सभी 9 ग्रहों में शुभ माना गया है. ये विशेष परिस्थितियों में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. गुरु को ज्ञान, उच्च पद, प्रशासन, व्यापार, धर्म आदि का कारक माना गया है. गुरु जन्म कुंडली में जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति को जॉब, करियर और बिजनेस में विशेष लाभ प्रदान करते हैं. ऐसा जातक समाज में भी सम्मान प्राप्त करता है.


धनु और मीन राशि के स्वामी हैं गुरु
गुरू को शुभ ग्रह होने का दर्जा प्राप्त है. इसके साथ ही धनु और मीन राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति को माना गया है. वहीं कर्क राशि में गुरु उच्च के हो जाते हैं और मकर राशि में गुरु को नीच का माना गया है.


गुरु की इन ग्रहों से है मित्रता
गुरु की सूर्य, मंगल और चंद्रमा से मित्रता है. शनि और राहु-केतु से गुरु का संबंध न अच्छा है और न ही खराब. यानि इन ग्रहों से गुरु का संबंध सम है. बुध और शुक्र ग्रह से गुरु की शत्रुता है.


धनु और कुंभ राशि के लिए गुरु गोचर का फल
धनु और कुंभ राशि के लिए गुरु का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण है. इन दोनों राशियों के लिए गुरु का गोचर क्या फल लेकर आ रहा है आइए जानते हैं-


राशिफल (Rashifal Jupiter Transit In Aquarius 2021)
धनु राशि: गुरु का गोचर आपकी राशि में तीसरे भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का तीसरा भाव साहस का भी भाव माना जाता है. भाई बहनों और पड़ोस आदि का फल भी इसी भाव से ज्ञात किया जाता है. कुंंभ राशि में गुरु का प्रवेश आपके लिए मिला जुला फल लेकर आ रहा है. इस दौरान आपको परिश्रम अधिक करना होगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी.


कुंभ राशि: गुरु का गोचर आपकी कुंडली के प्रथम भाव में होने जा रहा है. गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए अत्यंत शुभ होने जा रहा है. इस दौरान कई तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है. मान सम्मान और आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. जॉब, शिक्षा, करियर, बिजनेस आदि में अच्छे फल मिलेंगे.


Shani Dev: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर है शनि की दृष्टि, अशुभता से बचने के लिए सोमवार को करें शिव पूजा