Job Astrology: आधुनिक समय में एक बढ़िया नौकरी या जॉब होना एक चैलेंजिंग टास्क की तरह है. कड़ी मेहनत के बाद भी यदि किसी तरह नौकरी मिल भी जाए तो आगे बढ़ पाने में कुछ लोगों को समस्या होती है. जैसे सैलेरी न बढ़ना या प्रमोशन न होना आदि.


कई बार ऐसा होता है कि, व्यक्ति अपने काम को पूरे लगन और मेहनत के साथ करता है. लेकिन इसके बावजूद भी उसकी उन्नति नहीं होती और ना ही मन मुताबिक फल मिलता है. इसका एक कारण कुंडली में ग्रह दोष हो सकते हैं.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के जीवन में हर ग्रह का अपना विशेष योगदान होता है. इसी तरह नौकरी और जॉब संबंधित भी ग्रह होते हैं. यदि कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति कमजोर हो तो अक्सर जॉब या प्रमोशन आदि में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं यदि ये ग्रह मजबूत स्थिति में हो आप नौकरी ज्वॉइन करते ही फर्श से अर्श पर पहुंच सकते हैं.


ज्योतिष के अनुसार, जिनकी कुंडली में सूर्य और गुरु यदि शुभ स्थिति में हों तो ऐसे लोगों की जॉब स्थायी रहती है और ये लोग नौकरी में खूब तरक्की करते हैं. वहीं नौकरी में प्रमोशन या सफलता के लिए मंगल, बुध और शनि ग्रह की भी अहम भूमिका मानी जाती है.


कुंडली के इन भावों का नौकरी से संबंध



  • कुंडली का दसवां भाव किसी व्यक्ति के भविष्य को बताता है. यानी कैसी नौकरी मिलेगी, प्रमोशन कब होगा या नौकरी में कब तक समस्या बनी रहेगी आदि.

  • कुंडली के 10वें भाव के स्वामी का संबंध लग्नेश से होने पर नौकरी में समस्या नहीं रहती और सफलता का फल मिलता रहता है. लेकिन गोचर के दसवें भाव में पाप या अकारक ग्रह के होने पर नौकरी स्थायी नहीं रहती है.

  • वहीं कुंडली के दसवें भाव में राहु-केतु या फिर मंगल जैसे ग्रह होने पर कई बार नौकरी छूटने तक के योग बनते हैं.

  • कुंडली के दशम भाव में गुरु या सूर्य विराजमान हो तो मेहनत के बाद प्रमोशन मिलने के आसार रहते हैं. 

  • वहीं जिन लोगों की कुंडली में गुरु और सूर्य दोनों शुभ या फिर उच्च स्थिति में हों तो उनका जॉब भी स्थायी रहता है और समय-समय पर तरक्की भी होती रहती है. यानी आप अपने जॉब से पूरी तरह से संतुष्ट रहते हैं.


नौकरी और प्रमोशन में शनि और मंगल और इन ग्रहों की भी अहम भूमिका


मजबूत सूर्य बना सकता है बॉस: ज्योतिष के अनुसार कुंडली के दसवें भाव में सूर्य यदि अकेले हों तो सरकारी नौकरी मिलने के योग रहते हैं. कुंडली में सूर्य यदि सही तो बॉस बनने की भी क्षमता बढ़ जाती है. कई बार ऐसे लोग टीम लीडर और सीईओ तक बन सकते हैं.


मंगल सही हो तो ऑफिस में बना रहता है रुतबा: कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होने पर ऐसे लोगों का ऑफिस में रुतबा बना रहता है.


करियर की जान हैं शनि ग्रह: लंबे समय से अगर नौकरी में समस्या बनी है तो समझिए कुंडली में शनि की स्थिति सही नहीं है. शनि ग्रह के खराब होने पर नौकरी में सफलता नहीं मिलती. अगर ऐसा तो हो जातक को शराब, मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए और ऑफिस के दक्षिण दिशा में कबाड़ आदि जमा न होने दें.


बुध बढ़ाते हैं करियर में आगे: कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होने पर लोग करियर में खूब आगे बढ़ते हैं. क्योंकि बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसे में लोग अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर सही फैसले लेते हैं और बॉस की आंखों का तारा बन जाते हैं. लेकिन बुध यदि खराब हो तो कई बार हाथ आए मौके भी हाथ से निकल सकते हैं. बुध की स्थिति मजबूत करने के लिए छोटी कन्याओं को भोजन कराएं और बहन, बुआ व बेटियों से संबंध खराब न करें.


ये भी पढ़ें: Job Astrology: ऑफिस में तनाव की स्थिति से तुरंत निजात दिलाते हैं ये 10 मंत्र, एक बार जरूर आजमा कर देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.