Job Astrology: कमर तोड़ती मंहगाई में हर नौकरी पेशा वाले जातकों की इच्छा रहती है कि उसका इंक्रीमेंट हो. लेकिन जब मेहनत का फल नहीं मिलता या काम की तारीफ नहीं की जाती है तो व्यक्ति निराश हो जाता है.


ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक ग्रह का अपना विशेष योगदान होता है. नौकरी और जॉब से संबंधित भी कुछ ग्रह होते हैं. यदि कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति कमजोर हो तो अक्सर नौकरी में परेशानियां बनी रहती है. वहीं यदि ये ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो व्यक्ति बॉस की आंखों का तारा बना रहता है और उसके काम की तारीफ बॉस समेत ऑफिस में सभी लोग करते हैं.


ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे ग्रह होते हैं, जो बॉस के स्वभाव को प्रभावित करते हैं. जब ये ग्रह जातक की कुंडली में अशुभ या कमजोर स्थिति में होते हैं तो वर्कप्लेस पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति की सालों साल इंक्रीमेंट नहीं होती, काम की सराहना नहीं की जाती और बॉस भी अक्सर खफा रहते हैं. ऐसे लोगों को दफ्तर में अक्सर बॉस की नाराजगी और डांट का शिकार होना पड़ता है.


जबकि बॉस अगर खुश ना हों या आपके काम की तारीफ न करे, तब तक नौकरी में तरक्की पाना मुश्किल है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके काम की तारीफ हो और बॉस भी आपसे खुश रहे तो सबसे पहले कुंडली में इस ग्रह को मजबूत कर लीजिए.


इस ग्रह के अशुभ होने पर बॉस रहते हैं नाखुश



  • जिस तरह हर ऑफिस में एक बॉस होता है. उसी तरह कुंडली का बॉस सूर्य ग्रह को माना गया है. सूर्य ग्रह की कृपा से ही नौकरी आदि में तरक्की होती है और ऑफिस में बॉस भी प्रसन्न रहते हैं. वहीं कुंडली में सूर्य के पीड़ित होने पर आपको बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है या फिर बॉस के साथ तालमेल खराब रहता है.

  • ज्योतिष के अनुसार, बॉस से संबंध खराब होने का एक कारण पितृदोष भी होता है. जब राहु और सूर्य की युति या फिर राहु के ग्रिप में सूर्य पूरी तरह से आ जाए तो इससे कुंडली में पितृदोष का निर्माण होता है, जोकि करियर में बाधा उत्पन्न करता है.

  • अगर कुंडली के दशम भाव यानी करियर हाउस का स्वामी पीड़ित हो या फिर क्रूर ग्रहों के साथ हो तो ऐसी स्थिति में भी बॉस का स्वभाव अक्रामक हो जाता है.


ग्रहों को करें मजबूत बॉस होंगे प्रसन्न



  • अगर आप चाहते हैं कि आपके काम की तारीफ हो और बॉस भी आपसे खुश रहे तो आपको दी गई जिम्मदेरी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए अपना काम करना चाहिए.

  • साथ ही सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और फिर सूर्य देव को तांबे के पात्र से जल चढ़ाना चाहिए. जल में गुड़, लाल फूल और लाल चंदन मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

  • सूर्य ग्रह समय पाबंद होते हैं. इसलिए वो प्रतिदिन समय पर उदित और अस्त होते हैं. ऑफिस में आपके बॉस भी सूर्य की तरह ही है, जो आपके समय पर नजर रखते हैं. इसलिए आपको भी समयबद्ध होकर अपने काम को करना चाहिए.

  • सूर्य ग्रह को मजबूत करने और बॉस आपसे प्रसन्न रहे इसके लिए गायत्री मंत्र का जाप करना भी फलदायी रहेगा.


ये भी पढ़ें: Job Astrology: प्रमोशन और जॉब में तरक्की दिलाता है ये ग्रह, कुंडली में शुभ होने पर बनाता है टीम लीडर और सीईओ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.