Shukra Rashi Parivartan 2021, Venus Transit 2021 : दिवाली से पहले शुक्र का राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए विशेष माना जा रहा है. शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में एक अहम ग्रह माना गया है. शुक्र का संबंध हमारी लग्जरी लाइफ, दांपत्य जीवन, मनोरंज और फैशन आदि से भी है. शुक्र अभी वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. इन चार राशियों पर शुक्र का राशि परिवर्तन क्या प्रभाव डालने जा रहा है, आइए जानते हैं-


धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है. दिवाली से पहले आपकी राशि में शुक्र का आना कुछ मामलों में अच्छा परिणाम देने जा रहा है. लेकिन सेहत के मामले में आपको विशेष ध्यान देना होगा. इस गोचर काल में सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. करियर और बिजनेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. प्रतिद्वंदी कड़ी टक्कर दे सकते हैं. इसलिए अपनी रणनीति को लेकर विशेष सजग रहें. विद्यार्थियों को लक्ष्य को प्राप्त करने में दिक्क्त नहीं आएगी.


 'पर्स' में इन चीजों को भूलकर भी न रखें होती है धन की हानि, बढ़ती है परेशानी


मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है. क्योंकि शुक्र का गोचर आपके 12वें भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का 12वां भाव व्यय और विदेश आदि का कारक माना गया है. इस दौरान आपको आय और व्यय का संतुलन बनाना होगा. नहीं तो कर्ज और अनावश्य खर्चों की स्थिति बन सकती है. जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. शुक्र सुख सुविधाओं में भी वृद्धि करेंगे. इस दौरान गलत कार्यों को करने से बचें. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधां में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 


Lunar Eclipse 2021: चंद्र ग्रहण के बाद इन राशियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, इस लिस्ट में आपकी राशि तो नहीं है शामिल, चेक कर लें


कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके लिए धन के मामले में कुछ अच्छे अवसर ला सकता है. निवेश आदि की योजना बना रहे हैं तो सफलता मिल सकती है. परिवार और मित्रों के साथ घुमने की योजना भी बना सकते हैं. धार्मिक चीजों के प्रति झुकाव बढ़ सकता है. यदि कोई नया कोर्स करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए अच्छा है. इसमें आप ज्ञान में भी वृद्धि कर सकते हैं.
क्रोध से दूर रहने का प्रयास करें.


Chanakya Niti: आय से अधिक व्यय करने वाले हमेशा रहते हैं परेशान, धन को लेकर क्या कहती है चाणक्य नीति जानें


मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए ध्यान देने वाला है. इस दौरान कार्य क्षेत्र में बदलाव की स्थिति को महसूस कर सकते हैं. इस गोचर काल में अधिनस्थों का सहयोग प्राप्त करने में सफल रहेंगे. कार्य की सराहाना होगी और मान सम्मान भी प्राप्त हो सकता है. कर्ज आदि की स्थिति से बचने का प्रयास करें. छिपे हुए शत्रु भी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. गलत आदतों से दूर रहने का प्रयास करें. धर्म, दान आदि के कार्यों में रूचि लें. समय पर कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें.


यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: 'उल्लू' का दिखाई देना किस बात का है संकेत, दिवाली से पहले सपने में दिखाई दें ये चीजें तो समझ लें बरसने वाली है लक्ष्मी जी की कृपा


Diwali 2021: दिवाली की रात इस मंत्र के साथ दीपक जलाने के बाद इन 5 स्थानों पर जरूर रखें, बरसेगी धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा


Rashifal: दिवाली से पहले कब हो रहा है शुक्र का राशि परिवर्तन? इन राशियों को 8 दिसंबर तक करेंगे प्रभावित, जानें राशिफल


Venus Transit 2021 : शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशियों को जॉब, बिजनेस और करियर में देने जा रहा है ये फल, जानें राशिफल