Vastu Tips: पर्स रखने वाले जानकारी के अभाव में कई बार ऐसी चीजें रख लेते हैं जो बाद में परेशानी और संकट का कारण भी बन जाती है. इसीलिए पर्स में रखी जाने वाली चीजों के बारे में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. पर्स का संबंध आपके धन से हैं. ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र में धन रखने वाली वस्तुओं के बारे में बताया गया है. जहां पर धन रखा जाता है उस स्थान को दूषित होने से बचाना चाहिए. उसकी शुद्धता का भी ध्यान रखना चाहिए.
पर्स में कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि इन चीजों को पर्स में रखने से धन की कमी, कर्ज की समस्या और धन की हानि की संभावना सदैव बनी रहती है. इसलिए जो पर्स रखते हैं, वे इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
एटीएम, होटल का बिल और सिनेमा घर की टिकटवास्तु शास्त्र के अनुसार जो लोग पर्स में एटीएम की रशीद, होटल का बिल, सिनेमा घर की टिकट आदि रखते हैं, उनके साथ सदैव विवाद की स्थिति बनने का खतरा बना रहता है. इसलिए इन चीजों को कभी भी पर्स में नहीं रखना चाहिए. ये सभी चीजें विवाद को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
पर्स को किस जेब में रखना चाहिएपर्स को सदैव बांयी जेब में रखना चाहिए. बांयी जेब में पर्स रखने से धन की बचत होती है. अनावश्यक खर्चों को कम करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही नोट को कभी भी मोड़कर नहीं रखना चाहिए. इससे भी धन की हानि होती है.
पर्स में चाबी भूलकर भी न रखेंवास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में कभी चाबी नहीं रखनी चाहिए. चाबी को पर्स में रखना बहुत ही अशुभ माना गया है. इससे आर्थिक समस्याओं में वृद्धि होती है. महत्वपूर्ण संबंध भी प्रभावित होती है. व्यक्ति नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है. उसे अज्ञात भय हमेशा बना रहता है.
पर्स को तिजोरी में कब रखेंपर्स को सोने से पहले कभी सिरहाने नहीं रखना चाहिए. इससे आय से अधिक व्यय का खतरा बना रहता है. सोने से पहले पर्स को सदैव स्वच्छ हाथों से तिजोरी में रखना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और धन की कमी नहीं रहती है.