Shukra Rashi Parivartan 2021, Venus Transit 2021: धनु राशि में शुक्र का गोचर सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. पंचांग के अनुसार आने वाले 30 अक्टूबर 2021, शनिवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को दोपहर 03 बजकर 56 मिनट पर शुक्र का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र इस राशि में 8 दिसंबर 2021 की दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इन चार राशियों पर शुक्र गोचर का क्या असर होगा, जानते हैं राशिफल.


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- शुक्र का प्रवेश कुंडली के नवम भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का नवम भाव विदेश यात्रा, धर्म, तीर्थ यात्रा आदि का भी कारक माना गया है. शुक्र का राशि परिवर्तन उन लोगों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आ रहा है जो मनोरंजन, फिल्म, मीडिया, लेखन और संगीत आदि के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही फैशन और आभूष के कारोबार से जुड़े लोगों को भी लाभ प्राप्त हो सकता है. इस गोचर के दौरान आय में वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे. ज्ञान में भी वृद्धि करेंगे. नए मित्र और सहयोगी बनेंगे. इनसे लाभ भी प्राप्त होगा. अधिक उत्साह और अहंकार की स्थिति से बचकर रहें.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- शुक्र का गोचर वृष राशि वालों के लिए विशेष है. वृष राशि में राहु विराजमान हैं. शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए जॉब और करियर की दृष्टि से मिला जुला रहेगा. इस दौरान आय और व्यय पर विशेष ध्यान देना होगा. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय हो सकता है. तनाव आदि की समस्या भी महसूस कर सकते हैं. सकारात्मक रहने का प्रयास करें. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. संबंधों के मामले में सावधान रहें. वाणी को खराब न करें.


Diwali 2021: इस साल दिवाली पूजन की सही तिथि और शुभ मुहूर्त यहां जानें


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- शुक्र का राशि परिवर्तन लव रिलेशन के मामले में अच्छे परिणाम दे सकता है. शुक्र का गोचर प्रेम संबंधों को नई दिशा प्रदान करने वाला भी साबित हो सकता है. अधिक धन का व्यय परेशानी का कारण बन सकता है. इस गोचरकाल में सकारात्मक रहेंगे. जिस कारण कई समस्याओं को आसानी से हल करने में सफलता प्राप्त करेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गंभीरता से करना होगा. लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखें.


कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके लिए कुछ परेशानी ला सकता है. इस दौरान बहुत ही सजग रहना होगा. सेहत के मामले में ध्यान देना होगा, नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि कोई पुराना रोग है तो उसके उपचार में लापरवाही न बरतें. कर्ज लेने की स्थिति भी बन सकती है. इससे बचने का प्रयास करें. ऑफिस में कार्य की अधिकता रहेगी. प्रतिद्वंदी भी सक्रिय रहेंगे, लेकिन आपकी प्रतिभा और कार्य कुशलता से प्रतिद्वंदी अपनी चालों में कामयाब नहीं हो सकेंगे. सहयोगियों से कार्य करने में भी सफलता प्राप्त करेंगे.


यह भी पढ़ें:
'ड्रग्स' की आदत के पीछे इस ग्रह का होता है हाथ, कल बन रहा है इस पाप ग्रह को शांत करने का विशेष संयोग


Chanakya Niti : चाणक्य की ये 6 बातें, शरीर को बिना अग्नि के ही जला देती हैं