Lunar Eclipse 2021,Solar Eclipse 2021 : पंचांग के अनुसार 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इसके 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण की स्थिति बनने जा रही है. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. मान्यता है कि जब ग्रहण की स्थिति बनती है तो देश- दुनिया पर इसका असर पड़ता है, इसके साथ ही  सभी राशियां भी प्रभावित होती हैं-


मेष  (Aries)
वृष (Taurus)
मिथुन (Gemin)
कर्क (Cancer)
सिंह (Leo)
कन्या (Virgo)
तुला (Libra)
वृश्चिक (Scorpio)
धनु (Sagittarius)
मकर (Capricorn)
कुंभ (Aquarius)
मीन (Pisces)


पौराणिक कथा- राहु और केतु लगाते हैं ग्रहण
पौराणिक कथा के अनुसार देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन हुआ तो उसमे से अमृत भी निकला. इस अमृत को पीने के लिए देवता-असुरों में विवाद शुरू हो गया. देवताओं को भय था कि यदि असुरों ने अमृत पी लिया तो वे अधिक शक्तिशाली हो जाएंगे.तब भगवान विष्णु को मोहिनी रूप धारण करना पड़ा और अमृत कलश लेकर एक पक्ति में सभी देवताओं को बैठाकर अमृत पान कर दिया है, लेकिन किसी तरह से स्वरभानु नाम का एक दैत्य रूप बदलकर देवताओं के बीच छिपकर बैठ गया और अमृत पीने में सफल हो गया.


चंद्रमा और सूर्य ने इस दैत्य को देख लिया और तुरंत ही भगवान विष्णु को बता दिया. भगवान विष्णु ने एक ही पल में सुर्दशन चक्र से इस दैत्य का सिर धड़ से अलग कर दिया. अमृत की कुछ बंदू गले से नीचे उतरने के कारण ये मरा नहीं बल्कि दो दैत्य बन गए और अमर हो गए. सिर वाला हिस्सा राहु कहलाया और धड़ केतु कहलाया. कहा जाता है कि राहु और केतु इसी बात का बदला देने के लिए समय समय पर चंद्रमा और सूर्य पर हमला करते हैं. जब ये दोनों पाप ग्रह चंद्रमा और सूर्य को जकड़ते हैं तो ग्रहण की स्थिति बनती है.


राशिफल: इन राशियों को रहना होगा सावधान
चंद्र ग्रहण से लेकर सूर्य ग्रहण तक कुछ राशियों का विशेष सावधानी बरतनी होगी. ये राशियां कौन-कौन सी हैं आइए जानते हैं-


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- 19 नवंबर 2021 को चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में लग रहा है. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव वृषभ राशि में ही देखने को मिलेगा. इस दौरान गलत कार्य करने से बचें. विवाद की स्थिति को टालने का प्रयास करें. धन के मामले में सावधानी बरतें.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- 4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य आपकी राशि के स्वामी है, इसके साथ ही चंद्र ग्रहण कृत्तिका नक्षत्र में लग रहा है. ये नक्षत्र सूर्य का ही नक्षत्र कहलाता है. इसलिए इन दोनों ही ग्रहण का प्रभाव आप भी अधिक रहेगा. अत: बड़े निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वाणी दोष न होने दें. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग करने से बचें. सहयोगियों के साथ शालीनता से पेश आएं. सेहत का विशेष ध्यान रखें, पुरानी रोग, चोट आदि परेशानी का कारण बन सकता है.


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- सूर्य ग्रहण आपकी राशि में लग रहा है. इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. गलत संगत और कार्य को करने से बचें. लोभ की स्थिति से बचें. इस दौरान धोखा और भ्रम की स्थिति बन सकती है. पूंजी के निवेश में सावधानी बरतें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. विवाद और तनाव की स्थिति न बनने दें.


यह भी पढ़ें: 
Shani Dev : मकर राशि में आज और कल तीन ग्रहों की युति, शनि और गुरु के साथ आ चुका है मन के कारक 'चंद्रमा'


Chandra Grahan 2021: 19 नवंबर को लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान