Leo Weekly Horoscope : सिंह राशि वालों को आध्यात्मिक गतिविधियों में मन लगाना होगा, ऐसे में कोई भी मनपसंदीदा धार्मिक पाठ अवश्य करें. यदि कई दिनों से घर में कोई धार्मिक आयोजन न किया हो तो बाहर चल रही महामारी के सुरक्षा बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग की जा सकती है.  अच्छे लोगों से भेट भी होगी, जिससे सामाजिक दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी. मन में नकारात्मक विचारों को जन्म न दें, परिस्थितियों में जल्द ही बदलाव होगा ऐसे में धैर्य और शांत चित्त रहें.  जाने-अनजाने में अपने मुख से किसी की बुराई न करें. कोई बड़ा बदलाव या भविष्य के लिए कुछ नया प्लान कर रहे हैं, तो जानकार से सलाह अवश्य लें. सप्ताह के अंत तक धन संबंधित लाभ मिलने की संभावना है, रुका व उधार में दिया पैसा वापस मिल सकता है. आर्थिक एवं करियर- प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को  सहयोगियों व अधीनस्थों के साथ अच्छा बर्ताव करना


चाहिए. काम की गति में भी तेजी बनाए रखने के लिए सप्ताह के शुरुआत में ही कार्यों की सूची तैयार कर लें. अहंकार व तकरार कार्यों में रुकावट ला सकता है. मैनेजमेंट से जुड़े लोग एक्टिव रहें. प्रमोशन की लिस्ट में आपका नाम आ सकता है. सप्ताह मध्य में करियर के प्रति फोकस्ड रहना होगा और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी भरसक प्रयास करने पड़ सकते हैं. हो सकता है कि आपको दूसरों से अधिक मेहनत करनी पड़े,लेकिन निराश न हो जल्द ही बड़ी और मनचाही सफलता हाथ लगेगी. व्यापारी वर्ग को बिजनेस में कुछ सजग रहने की आवश्यकता है, महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लेना चाहिए. इस बार सोचें गए मुनाफे हाथ लगने में संदेह रहेगा, लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होना शुरू हो जाएगा.


स्वास्थ्य- इस राशि के जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उन्हें अपने खानपान पर अंकुश लगाना होगा. अन्य लोग भी मीठे का सेवन कम से कम करें. यूरिक एसिड की समस्या है, वह प्रोटीन युक्त भोजन को कम कर दें साथ ही अधिक पानी का सेवन भी करना चाहिए. इनसे सेहत संबंधी कई समस्याएं समाप्त करने में मदद मिलेगी. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है. इस राशि के छोटे बच्चों को हाईजैनिक रखना होगा. अभिभावक कड़ी निगाह रखें थोड़ी सी भी लापरवाही चोट चपेट लगा सकती है.


परिवार एवं समाज- इस सप्ताह पिता की उन्नति और उनको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. छोटे भाई-बहन का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, जिसके चलते उनके लिए अपनी दिनचर्या से समय निकालना अति आवश्यक है. इस सप्ताह मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. घर में धार्मिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. घर के पुराने रुके हुए कार्य भी बनेंगे. यदि पारिवारिक विवाद होता है तो शांत रहें, क्योंकि मामले को तूल देंगे तो नुकसान आपकी ही होगा. मां के दिल की बात को जानना बेहद जरूरी है, इसलिए उनके साथ बातचीत करें और समय बिताएं. आर्थिक रूप से कुछ मामला टाइट रहने वाला है. अतः घरेलू खर्चों को कम करते हुए बजट तैयार करना चाहिए.


Astrology : क्रोध पर काबू नहीं कर पाते हैं जिनकी होती है 'राशि', इस आदत के कारण उठानी पड़ती हैं बड़ी परेशानियां


Shani Dev : शनि नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, शनि देव अब 2023 तक 'धनिष्ठा' नक्षत्र में करेंगे गोचर