Trending: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पैराग्लाइडिंग एडवेंचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग एडवेंचर करने के ख्याल से भी डर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में एक महिला पैराग्लाइडिंग करते दिख रही है. उसी दौरान एक शख्स बिना रस्सी के उसके साथ लटक जाता है जिसके बाद का ये नजारा सभी को डरा रहा है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बिना रस्सी या किसी भी सेफ्टी के बिना हवा में पैराग्लाइडिंग के साथ झूल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला Chile का है. यहां एक इंस्ट्रक्टर पैराग्लाइडिंग करने आयी महिला को रस्सी बांधता है लेकिन इसी दौरान हवा इतनी जोर से चलती है कि वो पैराग्लाइडिंग के साथ ही लटक जाता है. शख्स के हाथ में एक रस्सी दिखती है जिसके सहारे वो हवा में झूल रहा होता है.

हालांकि जब हवा धीमी होती है तो पैराग्लाइडर उसे पहाड़ के पास ले जाता है जहां उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया जाता है. बता दें, हादसा इतना गंभीर था कि उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई हैरानी जता रहा है.

यह भी पढ़ें.

Kiss Day 2022: पार्टनर को विश करने का अंदाज क्यों न हो सबसे जुदा? भेजें वर्चुअल किस

Amazon Deal: Valentine’s Day के इस ऑफर से हो जायेगा दिल खुश, आधी कीमत में खरीदें Premium Chocolate