Holika Dahan Upay: 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाई जाती है. इसे छोटी होली भी कहा जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन की रात में किए गए कुछ उपाय विशेष कारगर साबित होते हैं. इन उपायों को करने से सारी रोग-बाधाएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.


होलिका दहन के उपाय (Holika Dahan Upay)




  • अगर आप या आपके परिवार में कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी प्रकार के शारीरिक रोग से पीड़ित है तो होलिका दहन के दिन यह खास उपाय करना आपके लिए लाभकारी रहेगा.  घर से उतारा गए टोटके और शरीर के उबटन को होलिका में जला दें. ऐसा करने से सारे शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं.

  • जलती हुई होलिकाग्नि के चारों ओर हाथ जोड़कर तीन बारी परिक्रमा करें. होलिका दहन के दिन यह काम करने से सारी शारीरिक कमजोरी दूर होती है और शरीर ऊर्जावान बनता है.

  • होलिका दहन की बची राख को मरीज के सोने वाली जगह पर छिड़कें. माना जाता है कि इस राख के शरीर में लगने से पुरानी से पुरानी बीमारी से भी जल्द छुटकारा मिलने लगता है. 

  • होलिका दहन में भस्म हुई लकड़ी की राख का तिलक लगाने से निरोगी काया का आशीर्वाद मिलता है. इस राख के शुभ प्रभाव से बुरी नजर से भी बचाव होता है.

  • होलिका दहन के दिन घर से उतारा गए टोटके होलिका में जलाने से घर की सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. इससे तरक्की में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं.

  • होलिका दहन की राख को घर के चारों ओर और घर के मुख्य दरवाजे पर छिड़त दें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता है और घर में सुख-शांति रहती है.

  • शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भी होलिका दहन का दिन अति उत्तम माना जाता है. एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर इसे होलिका में दहन करें. इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं.


ये भी पढ़ें


आत्मविश्वास बढ़ाती हैं ये छोटी-छोटी बातें, सफलता के लिए हैं जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.