Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी जी को वैभव और सुख- समृद्धि की देवी माना गया है. जब जीवन में लक्ष्मी जी की कृपास बरसती है तो जीवन से कष्ट दूर हो जाते हैं. मान सम्मान में भी वृद्धि भी होती है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है, वे जहां पर रहती हैं, उस स्थान पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है. ऐसी लड़कियों का भाग्य विवाह के बाद अधिक चमकता है. ये कौन सी राशियां हैं, आइए जानते हैं.


वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ जिन लड़कियों की राशि होती हैं वे भाग्य के मामले में धनी होती हैं. शुक्र ग्रह को वृषभ राशि का स्वामी माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि, फैशन, पर्यटन, विदेश यात्रा, मंहगी कार, गैजेट्स आदि का कारक माना गया है. शुक्र का प्रभाव इस राशि पर विशेष देखने का मिलता है. वृषभ राशि की कुंडली में जब शुक्र शुभ और मजबूत स्थिति होता है तो लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिन लड़कियों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी वृषभ राशि होती है.


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि को सभी राशियों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. ज्योतिष शास्त्र में कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह को माना गया है. बुध ग्रह का संबंध गणित, बिजनेस, तर्क शास्त्र, त्वचा और लेखन आदि से भी बताया गया है. बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार भी कहा गया है. बुध जब कन्या राशि की कुंडली में मजबूत होते हैं तो ऐसे लोगों को जीवन में सभी प्रकार की खुशियां और सुविधाएं प्राप्त होती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है.


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि को राशि चक्र के अनुसार अंतिम राशि माना गया है. इसका स्थान 12वां है. जिन लड़कियों की राशि मीन होती है, वे बहुत ही भाग्यवान और प्रत्येक कार्य को करने में कुशल होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह को माना गया है. इसे गुरु ग्रह के नाम से भी जानते हैं, मीन राशि की लड़कियों की कुंडली में गुरु शुभ और बलशाली होते हैं उन पर लक्ष्मी जी मेहरबान रहती हैं. ऐसी लड़कियां धनवान होती हैं, इन्हें धन की कमी महसूस नहीं होती है. ये बचत करने में भी माहिर होती हैं. जिन लड़कियों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Dev : 33 दिन अस्त रहने के बाद शनि देव कब होंगे 'उदित' , जानें किन राशियों पर पड़ेगा असर


15 फरवरी को रहेगा 'पुष्य नक्षत्र' वाहन, आभूषण खरीदने के साथ कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग, जानें कब तक है ये शुभ योग