Trending Video In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई रोमांचक वीडियो वायरल हो रहे हैं, वहीं मनोरंजक वीडियो की भी भरमार देखी जा रही है. जिसे यूजर्स के बीच काफी प्यार मिल रहा है. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है. जिसमें एक शख्स को आंखों में आंखें डालकर झूठ बोलते देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स के बोले झूठ को देखकर सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी फनी रिएक्शन देखे जा रहे हैं.
यूजर्स को इन दिनों ज्यादातर फनी वीडियो सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. जिसके कारण सोशल मीडिया पर सामने आया हर फनी वीडियो तेजी से शेयर किया जाता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स को कहते देखा जा रहा है कि उसे दहेज में ट्रेन मिलने वाली थी लेकिन उसने इसके लिए मना कर दिया था. जिसे सुन कर आधे से ज्यादा यूजर्स के होश उड़ गए हैं.
वीडियो में शख्स कह रहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज में ट्रेन ऑफर की थी. जिसके बाद वह कहता है कि यह बात पूरी तरह से सच है. वहीं जब उससे पूछा जाता है कि उसने इसे लेने से क्यों मना किया तो वह कहता है कि 'मुझे ट्रेन चलानी नहीं आती थी, इसलिए मना कर दी'. इसके अलावा उसका कहना है कि घर में ट्रेन खड़ी करने की जगह नहीं होने के कारण उसने ट्रेन को लेने से मना कर दिया था.
फिलहाल यह वीडियो देख यूजर्स अपना पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो गए हैं. ज्यादातर यूजर्स की हंसी ही नहीं रुक रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक यूजर का कहना है कि 'हां फेंको हम लपेट रहे हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने उसी शख्स के अंदाज में कहते हुए रिएक्शन दिया है कि 'मुझे भी दहेज में रॉकेट मिल रही थी, चाहता तो ले लेता, लेकिन बाइक पर घूमने का अलग ही मजा है.' एक अन्य यूजर का कहना है कि इस शख्स ने झूठ की हद पार कर दी है.