Garuda Purana Life Lesson: गरुड़ पुराड़ में श्री हरि नारायण (Shri Hari Narayan) और गरुड़ पक्षी के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया गया है. इसमें जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक की नीतियों का विस्तार से वर्णन किया गया है. इतना ही नहीं, गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के अचारखंड में बहुत ही ऐसी बातों का उल्लेख किया गया है, जो व्यक्ति के तमाम पापों से मुक्ति दिलाने में सहायक हैं और व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाती हैं.


गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति का कुछ लोगों के यहां भोजन करना धर्म संगत नहीं माना जाता और ऐसा करने से व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है. आइए जानते हैं किन लोगों के यहां भोजन करने से परहेज करना चाहिए.


इन लोगों के घर न करें भोजन


क्रोधी व्यक्ति
भोजन को लेकर कहावत है कि व्यक्ति जैसा अन्न खाता है उसका मन वैसा ही हो जाता है. ऐसे में अगर आप भूलकर भी क्रोधी व्यक्ति के घर भोजन करते है तो उनके गुण हमारे अंदर भी प्रवेश कर सकते हैं. जो आपकी सामान्य दिनचर्या को भी प्रभावित कर सकते है.


रोगी व्यक्ति
गरुड़ पुराण के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो, कोई व्यक्ति छूत के रोग का मरीज हो तो उसके घर भी भोजन नहीं करना चाहिए. धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यताओं के आधार पर, ऐसे व्यक्ति के यहां भोजन करने पर आप भी उस बीमारी की गिरफ्त में आ सकते हैं. लंबे समय से रोगी इंसान के घर के वातावरण में भी बीमारियों के कीटाणु हो सकते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं.


अपराधी या चोर व्यक्ति 
गरुड़ पुराण के अनुसार किसी चोर या अपराधी के घर का खाना नहीं खाना चाहिए. धर्म शास्त्रों के आधार पर अगर कोई व्यक्ति चोर या अपराधी के घर भोजन करता है, तो वह एक तरह से उसकी पाप की कमाई को खाने का भागीदार बन जाता है. उसके पापों का असर हमारे जीवन पर पड़ने लगता है इसलिए भूलकर भी कभी किसी अपराधी के यंहा भोजन ना करें.


सूदखोर व्यक्ति
गरुड़ पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा हमेशा अशुभ फल ही देता है. दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाकर कमाए गए पैसे वाले व्यक्ति के घर भूलकर भी भोजन न करें.गरुड़ पुराण के अनुसार उनके घर पर भी भोजन नहीं करना चाहिए.सूदखोर के यहां भोजन करना नकरात्मक प्रभाव बनाता है.


नशे का कारोबार करने वाला व्यक्ति
नशे का कारोबार करने वाला व्यक्ति न जाने कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद करता है. इतना ही नहीं, उनके परिवार के लिए भी मुश्किलें खड़ी करता है. गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोगों के घर कदम रखना भी पाप होता है. ऐसे लोगों के घर किया गया भोजन आपको पाप का भागीदार बना सकता है.  


चरित्रहीन स्त्री
गरुड़ पुराण के अनुसार चरित्रहीन स्त्री के घर भी भोजन भूलकर नहीं करना चाहिए. जिसका चरित्र खराब है उसके घर कदम रखना भी आपके चरित्र पर उंगलियां उठा सकता है. जो व्यक्ति ऐसी स्त्री के यहां भोजन करता है, वह भी उसके पापों का फल प्राप्त करता है.


ये भी पढ़ें :-


Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार इन 7 चीजों को देखने मात्र से संवर जाएगी आपकी जिंदगी


Garuda Purana: इन लोगों से प्यार करना पड़ सकता है महंगा, बढ़ जाएंगी परेशानियां 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.