Garuda Purana Lessons: सनातन धर्म में गरुड़ पुराण एक ऐसा पुराण है, जिसमें लिखी गई बातों का वर्णन स्वयं भगवान नारायण ने किया है. यदि व्यक्ति समय रहते गरुड़ पुराण में लिखी बातों को समझ लें और उन्हें जीवन में उतार लें तो अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ मृत्यु के बाद भी सद्गति प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में कुछ ऐसे काम के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें नहीं करना चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार जीवन में पांच लोगों के साथ कभी भी अधिक प्यार नहीं जताना चाहिए, क्योंकि ये प्यार आपके लिए ही परेशानी का सबब बन सकता है.


इन लोगों पर ना दिखाएं अधिक प्यार


गुस्सैल व्यक्ति
जिस व्यक्ति को अगर गुस्सा बहुत अधिक आता है उससे अगर आप प्यार और शालीन भाषा में बात करेंगे, तो वह आपको कमजोर समझेगा और आपको आपको दबाने की कोशिश भी करेगा. ऐसे व्यक्ति से इसलिए हमेशा कठोरता के साथ ही पेश आना चाहिए. उन पर दया भाव और प्यार नहीं दिखाना चाहिए.


आलसी और लापरवाह व्यक्ति
ऐसे व्यक्ति जो हर काम को लेकर आलस दिखाते हैं, लापरवाह बरतते हैं और काम को किसी न किसी बात का बहाना बनाकर टाल देते हैं, उन पर कभी प्यार और दया नहीं दिखानी चाहिए. ऐसे लोगों के साथ कभी भी दया और प्रेम का भाव नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो वे काम में ढिलाई करने लगेंगे. ऐसे व्यक्तियों के साथ हमेशा कठोर बनकर रहें और ऐसे तरीके आजमाएं जिनसे आप अपना काम निकलवा सकें.


महिला
एक महिला घर का आधार होती है. अगर वो चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे और ना चाहे तो घर को नरक भी बना देती है. परिवार में सब आपस में प्यार से एक जुट होकर रहें इसके लिए बहुत जरूरी है कि उससे व्यवहार में थोड़ी सख्ती बरतें. अगर आप हमेशा प्यार से बात करेंगे तो सकता है कि आने वाले वो निरंकुश हो जाए और सबको अपने हिसाब से चलाने लगे और अपनी मनमानी करने लगे.


नौकर
अगर आप नौकर के साथ प्रेम-पूर्वक या नम्र व्यवहार रखेंगे तो वो आपके साथ मित्र की तरह व्यवहार करने लगेगा. ऐसी में वो आपका अपमान भी कर सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं हो आपकी बात की अवहेलना भी कर सकता है. इसलिए कभी भी नौकर के साथ प्यार से पेश ना आएं बल्कि सख्त रहें और सिर्फ उतनी ही बात करें, जितनी आपको जरूरी लगे.


ढोलक व अन्य वाद्य यंत्र
आप अगर ढोलक और अन्य वाद्य यंत्रों को प्यार और दयाभाव से बजाएंगे तो उनकी आवाज कभी अच्छी नहीं आएगी. पर यदि आप इन्हें कठोरता से बजाएंगे,पीटेंगे या तेज थाप देंगे, तो इनकी आवाज वैसी ही आएगी, जैसा की आप चाहते हैं. इसलिए इनको प्यार से कभी भी नहीं बजाना चाहिए.


ये भी पढ़ें :- Garuda Purana: क्यों मृत्यु के बाद शव को नहीं छोड़ते अकेला, गरुड़ पुराण में बताए गए हैं ये 5 कारण


Garuda Purana Upay: महिला के ये दो काम भूलकर भी न देखें पुरुष, वरना जायेंगे नरक, मिलेगी कठोर सजा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.