Auspicious Things: गरुड़ पुराण 18 पुराणों में से एक माना जाता है. इस पुराण में जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक की सभी नीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण में मनुष्य के हर कर्म का लेखा-जोखा दिया गया है, जो न केवल उसके पाप-पुण्य का निर्धारण करते हैं, बल्कि मरने के बाद मिलने वाली सजा और अगले जन्म की योनि तक के बारे में बताते हैं.


गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में कुछ ऐसे तरीके और कामों के बारे में भी जानकारी दी गई है, जिसको यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में उतार लेता है, तो उसका पूरा जीवन सुखमय व्यतीत होता है.इसके साथ ही गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको यदि कोई व्यक्ति देख भर ले तो उसका पूरा जीवन सुखमय व्यतीत होता है. आइए जानते हैं गरुड़ पुराण के अनुसार कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में, जिनको देख लेने मात्र से व्यक्ति का जीवन संवर जाता है.


इन 7 चीजों को देखने मात्र से संवर जाती है जिंदगी


गाय का दूध
गाय को हिंदू धर्म में मां के समान दर्जा प्राप्त है. ऐसा माना जाता है कि गाय का दूध मनुष्य के लिए अमृत के जैसा होता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक गाय के दूध को देख लेने मात्र से ही व्यक्ति को अनेकों पूजा पाठ के सामान पुण्य प्राप्त होता है.


गोबर
प्राचीन काल से ही गाय के गोबर का इस्तेमाल घरों के आंगन को लीपने और मांगलिक कार्यों में किया जाता रहा है. वहीं गरुड़ पुराण में कहा गया है कि यदि घर के सामने गाय गोबर करती है तो ये उस घर के लिए शुभ संकेत होता है.


गौशाला
हिंदू धर्म में गौशाला बनवाना और गायों की सेवा करना बहुत शुभ माना गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गौशाला बनवा कर गाय की सेवा करना तो पुण्य का काम है ही, लेकिन यदि कोई व्यक्ति यदि गौशाला को देख ही लेता है तो वह भी उसके लिए बहुत शुभ होता है.


गोमूत्र 
हिंदू धर्म में गोमूत्र को बहुत पवित्र माना गया है.पूजा पाठ के दौरान गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गोमूत्र बहुत शुद्ध और पवित्र होता है और यदि कोई व्यक्ति गोमूत्र देख भी लेता है तो उसे पुण्य की प्राप्ति होती है.


गोखुर
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गाय के पैरों के दर्शन करना तीर्थ करने के समान है. इसीलिए हम सभी गाय के पैर छूते हैं.  गाय के खुरों को देख लेने मात्र से ही पुण्य प्राप्त होता है.


गोधूलि
जब गाय अपने खुरों से जमीन को खुरचती रहती है, तो उस दौरान जो धूल  दिखाई देती है, उसे गोधूलि कहा जाता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति गाय को इस तरह जमीन को खुरचते हुए देखता है. वह पुण्य का भागीदार होता है.


लहलहाती हुई फसल
गरुड़ पुराण के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति खेतों में लहलहाती हुई पकी फसल को देखता है, तो ऐसे व्यक्ति को पुण्य प्राप्त होता है और साथ ही दिमाग स्थिर और मन सुकून से भर जाता है.


ये भी पढ़ें :-


Garuda Purana: इन लोगों से प्यार करना पड़ सकता है महंगा, बढ़ जाएंगी परेशानियां 


Garuda Purana: बहुत भाग्यशाली होते हैं, जिनको मिलती है ये 4 गुणों वाली पत्नी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.