Chankaya Niti: हर व्यक्ति के जीवन में विवाद सबसे अहम पड़ाव होता है, जिसके बाद पुरुष हो या महिला, हर किसी की जिंदगी में बदलाव आता है. मगर आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जीवन साथी के चयन में सतर्कता से ही जीवन खुशहाल हो सकता है. खासतौर पर अगर आपका जीवनसाथी आपसे संतुष्ट है तो वह कितनी भी विपरित हालात हों, साथ नहीं छोड़ सकता है. साथ ही जो व्यक्ति मीठा बोलता है, वह अच्छा जीवनसाथी साबित होता है. आचार्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसे पांच गुणों का वर्णन किया है, जो व्यक्ति को शादी से पहले पार्टनर में परखने चाहिए.


1. धार्मिक विचार 
आचार्य चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति को धार्मिक विचारों वाला होना चाहिए. ऐसा व्यक्ति जो हर हालात में सकारात्मक सोच रखता है और हर किसी के बारे में अच्छा सोचता है. शादी के बाद ऐसा व्यक्ति अपने पार्टनर का भी भाग्योदय कर देता है.


2. संतुष्टि का भाव 
आचार्य की मानें तो अगर आपका जीवनसाथी संतुष्ट है, तो वह विपरित परिस्थितियों में भी कभी साथ नहीं छोड़ता है. वह हर मुश्किल में आपका साथ देता है और पॉजिटिव सोच रखता है.


3. शांत और धैर्यवान 
यूं तो लोग अपने जीवनसाथी में कई तरह के गुण खोजते हैं मगर चाणक्य नीति में सर्वाधिक उपयोगी बताया गया, वह है धैर्य. चाणक्य अनुसार व्यक्ति को धैर्यवान जरूर होना चाहिए. ऐसा व्यक्ति प्रतिकूल समय में भी समझदारी दिखाकर जीवनसाथी का मददगार बनता है.


4. गुस्सा न करने वाला
आचार्य चाणक्य के मुताबिक जीवनसाथी ऐसा होना चाहिए, जो क्रोध ना करे, क्योंकि गुस्सा इंसान का विवेक छीन लेता है, ऐसे में वह सही निर्णय नहीं ले पाता. इस कारण शादी से पहले पार्टनर में यह गुण जरूर परख लें.


5. सौम्य स्वभाव-मीठी बोली
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति हमेशा मीठा बोलने वाला होना चाहिए. मीठा बोलने वाला व्यक्ति हर किसी का मन मोह लेता है. हर किसी के साथ का पात्र बनता है. जो व्यक्ति मीठा बोलता है, उसके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास रहता है.


इन्हें भी पढ़ें


'चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान


कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग