Chandra Grahan 2024: साल का पहला ग्रहण मार्च के महीने में लगने वाला है. साल का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. इस साल पहला ग्रहण 25 मार्च 2024, सोमवार के दिन लगेगा. संयोग से 25 मार्च को होली भी है. इस दिन पूर्णिमा की तिथि रहेगी. चंद्र ग्रहण सुबह 10.24 मिनट पर लगेगा और दोपहर 3.01 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की रहेगी.


साल का पहला चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. यह एक उपछाया ग्रहण होगा. संयोग से साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी कन्या राशि में लगेगा. 2 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भी कन्या राशि में लगेगा. आइये जानते हैं कन्या राशि पर चंद्र ग्रहण का क्या असर होगा?


ग्रहण का कन्या राशि पर असर? ( Grahan Effect on Kanya Rashi)
होली के दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण पर चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. इस दौरान चंद्रमा के साथ केतु भी रहेंगे. यह समय कन्या राशि वालों के लिए बहुत फलदायी होने वाला है. इस दौरान कन्या राशि वालों की मुश्किलों का अंत होगा. साथ ही अच्छे समय की शुरूआत होगी. वर्कप्लेस और बिजनेस के लिए यह समय बहुत शानदार और शुभ होगा. कन्या राशि वाले जो लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उनकी परेशानी का अंत अब होगा. लव लाइफ में खुशियां आएगी और दूसरे का साथ आपके अच्छा लगेगा.


कब लगता है चंद्र ग्रहण? ( When does the Lunar Eclipse Occur?)
चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. इस वजह से सूर्य का प्रकाश चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाता और पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इससे चंद्रमा का छाया वाला भाग अंधकारमय हो जाता है. जब हम धरती से चांद को देखते हैं तो वह भाग हमें काला दिखाई पड़ता है. इसी वजह से इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. 


2024 में कब और कितने ग्रहण लगने जा रहे हैं, होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.