Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. अय्यर इन दिनों मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल रहे हैं, जो विदर्भ के खिलाफ खेला जा रहा है. खिताबी मुकाबले में अय्यर ने मुंबई के लिए दूसरी पारी में शानदार बैटिंग करते हुए 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 95 रनों की पारी खेली, लेकिन यहीं से उन्हें दिक्कत शुरू हुई. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी पारी में बैटिंग करने के बाद अय्यर की पुरानी चोट एक बार फिर उबर आई. अब आईपीएल की शुरुआत में कुछ ही वक़्त बाकी रह गया है, ऐसे में अय्यर की चोट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चिंता पैदा कर दी है. अय्यर ने पिछला सीज़न भी इंजरी के चलते मिस किया था और अब इस बार फिर उनका शुरुआती कुछ मुकाबले मिस करना तय लग रहा है. 


'नवभारत टाइम्स' में छपी एक रिपोर्ट में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि अय्यर रणजी ट्रॉफी फाइनल के आखिरी यानी पांचवें दिन शायद ही मैदान पर दिखें. अय्यर का शुरुआती मुकाबले खेलना मुश्किल है. 


रिपोर्ट में आगे बताया गया कि रणजी फाइनल के चौथे दिन अय्यर मैदान छोड़कर स्कैन के लिए अस्पताल भी गए थे. वहीं पारी के दौरान उन्हें दो बार पीठ में ऐंठन भी हुई थी, जिसका मुंबई के फिजियो ने ट्रीटमेंट किया था. बताया जा रहा है कि यह अय्यर की वही पुरानी चोट है, जिसके लिए उन्होंने पिछले साल सर्जरी करवाई थी. 


इंग्लैंड के खिलाफ भी की थी चोट की शिकायत


इसके अलावा सूत्र ने इस बात की भी जानकारी दी कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान भी अय्यर ने चोट के बारे में शिकायत की थी. हालांकि अभी अय्यर की इंजरी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अय्यर आईपीएल शुरुआत से खेल पाते हैं या नहीं. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024: बढ़ती उम्र के साथ एमएस धोनी की फिटनेस में लग रहे चार चांद, लंबे बालों में माही ने बरपाया कहर