Chandra Grahan: आज चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 28/29 अक्टूबर की मध्य रात्रि यानी देर रात 01:05 बजे लगेगा. यह चंद्र ग्रहण रात 02:24 पर समाप्त होगा. आज शरद पूर्णिमा भी है. आज लगने वाला ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. इसमें चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया कुछ हिस्सों पर पड़ती है और शेष जगह पर सूर्य का प्रकाश नजर आता है. यह ग्रहण ज्यादा लंबी अवधि का नहीं होता है.


भारत में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण


आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में भी देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर एवं अन्य जगहों पर भी दिखाई देगा. भारत में चंद्र ग्रहण दिल्‍ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्‍मू, कोल्‍हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्‍चर, उदयपुर, उज्‍जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्‍नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी,अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आएगा.



चंद्र ग्रहण का सूतक काल


चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है. इस बार साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का सूतक 28 अक्तूबर की दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से शुरू हो जाएगा. इस दौरान पूजा-पाठ नहीं किया जाता है. इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए भगवान के मंत्रों का जाप करना चाहिए. चंद्र ग्रहण के समय दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि आज किए गए दान-पुण्य से ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.


चंद्र ग्रहण के समय ना करें ये काम


चंद्र ग्रहण के स्पर्श काल से शुरू होकर चंद्र ग्रहण के मोक्ष तक चलने वाले सूतक काल में कोई भी नया या शुभ काम नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण की पूर्ण अवधि के दौरान भोजन बनाने और भोजन खाने से बचना चाहिए. ग्रहण के सूतक काल से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक बिल्कुल सात्विक व्यवहार रखना चाहिए. ग्रहण काल के दौरान किसी भी देवी-देवता की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए. इस दौरान तुलसी के पौधे को भी स्पर्श ना करें. ग्रहण काल के दौरान किसी भी तरह की धारदार वस्तु जैसे कि चाकू, कैंची, सुई, तलवार का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए.


ये भी पढ़ें


चंद्र ग्रहण आज, जानें भारत में कब और कहां देख सकते हैं लाइव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.