Chandra Grahan 2023 Live in India: ज्योतिष शास्त्र और धर्म में ग्रहण का विशेष महत्व होता है. साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण  28/29 अक्टूबर की की रात 01:05 बजे से शुरू होकर 02:24 बजे तक रहेगा. इस दिन शरद पूर्णिमा भी है. ग्रहण एक खगालीय घटना है लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा.यह चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा.


चंद्र ग्रहण कैसे लगता है (Chandra Grahan 2023)


चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है और चंद्रमा को अपनी छाया से ढक लेती है तब चंद्रमा का कुछ भाग लुप्त हो जाता है. यानी छाया के कारण चंद्रमा का यह भाग  स्पष्ट दिखाई नहीं देता है, इसी खगोलीय घटना को ही चंद्र ग्रहण कहते हैं. चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं- पूर्ण, आंशिक और उपच्छाया चंद्र ग्रहण. कल लगने वाला ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. 


इन जगहों पर चंद्र ग्रहण देखा दिखाई (Chandra Grahan 2023 Visibility)



यह चंद्र ग्रहण आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा. कल देर रात लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. इसके अलावा यह चंद्र ग्रहण नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, इंडोनेशिया, फ्रांस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर एवं अन्य जगहों पर भी दिखाई देगा. 


भारत के इन शहरों में साफ दिखाई देगा चंद्र ग्रहण  (Chandra Grahan 2023 In India)


भारत में आधी रात के बाद जब चांद उम्ब्रा में प्रवेश करेगा तो यह स्पष्ट नजर आएगा. भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, कोयंबटूर, नासिक, रायपुर, भोपाल, जोधपुर, प्रयागराज, देहरादून और पटना समेत भारत के दूसरे इलाकों में नजर आएगा.


चंद्र ग्रहण को कैसे देखा जा सकता है (Chandra Grahan 2023 Live Streaming)


चंद्र ग्रहण को देखने के लिए विभिन्न प्रकार के खगोलीय दूरदर्शी का उपयोग किया जाता है. चंद्र ग्रहण देखने का कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है.  इसे खुली आंखों से भी देखा जा सकता है. विज्ञान के अनुसार चंद्र ग्रहण को देखने से आंखों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. कई जगहों पर टेलिस्कोप के माध्यम से लोगों को चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी. इसके अलावा आप TimeandDate.com की वेबसाइट और इसके यूट्यूब चैनल पर आप चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप 'Royal Observatory Greenwich' के यूट्यूब चैनल पर भी इस चंद्र ग्रहण को लाइव देखा जा सकता हैं.


चंद्र ग्रहण का सूतक काल (Chandra Grahan 2023 Sutak Kal)


कल लगने वाला यह ग्रहण भारत में दृश्य मान होगा. इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी प्रभावी होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पहले शुरू हो जाता है. सूतक काल 28 अक्टूबर की शाम से 4 बजे से लग जाएगा और ग्रहण खत्म होने के बाद ही समाप्त होगा. सूतक काल में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं और पूजा-पाठ नहीं किया जाता है.


ये भी पढ़ें


बनने वाला है गजकेसरी राजयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगा धन लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.