Chandra Grahan 2021 November: कल कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा चंद्र ग्रहण भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर शाम 4 बजकर 17 मिनट तक चलेगा. इस हिसाब से चंद्र ग्रहण करीब 3 घंटे 29 मिनट तक रहेगा. इतनी लंबी अवधि का चंद्र ग्रहण 580 वर्ष पहले घटा था. भारतीय समयानुसार ग्रहण दोपहर 12.48 बजे से शुरू होगा, मध्य दोपहर 2.22 बजे और मोक्ष शाम 4.17 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि चंद्रमा की धरती से दूरी कितनी है, इसके हिसाब से तय होती है.


59 साल बाद ऐसी राशि का योग
अभी गुरु-शनि मकर राशि में स्थित हैं और आंशिक चंद्र ग्रहण हो रहा है. गुरु-शनि मकर राशि में और चंद्र ग्रहण का योग 2021 से 59 साल पहले 19 फरवरी 1962 को हुआ था. 19 नवंबर का ग्रहण वृषभ राशि में हो रहा है, चंद्र इसी राशि में रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में मणिपुर के इंफाल और आसपास के क्षेत्रों में कुछ समय के लिए दिखेगा. असम, अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों में भी ग्रहण नजर आएगा. अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, एंटार्कटिका और प्रशांत महासागर जैसे देशों में यह ग्रहण देखा जाएगा.


ग्रहण में क्या करें
आंशिक ग्रहण होने से सूतक काल मान्य नहीं रहेगा. मगर धार्मिक मान्यता अनुसार ग्रहण काल में शुभ कार्य करना वर्जित होता है मगर ग्रहण काल के दौरान दान का बेहद महत्व है. ग्रहण के दौरान सफेद वस्तुओं का दान करने से चंद्र ग्रहण शुद्ध होता है. इससे मानसिक पीड़ा दूर होने के साथ मन शांत और संतुलित होता है. ग्रहण काल के दौरान निकाली सफेद तिल की गजक जरूरतमंद को दान करें, इससे कारोबार में बढ़ोतरी होगी. ग्रहण काल में निकाली रोटी काले-सफेद कुत्ते को खिलाएं. इनसे जीवन की विपत्तियां दूर होंगी. मानसिक रोगी ग्रहण के बाद चंद्रमा के दर्शन कर चांदी के लोटे से अर्घ्य दें, मानसिक पीड़ा हमेशा के लिए दूर होगी. ग्रहण के दरमियान शिव मंत्रों का जाप करने से विवाद और अवसाद मिटते हैं.


इन राशियों पर ग्रहण का अच्छा प्रभाव
2021 का अंतिम चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. इसलिए इस राशि और नक्षत्र में जन्में लोगों पर ग्रहण खासा प्रभाव डाल सकता है. ज्योतिषीय गणना कहती है कि इस ग्रहण का शुभ प्रभाव मिथुन, वृश्चिक, मकर और कन्या राशि के जातकों पर होगा. इससे इनको आर्थिक लाभ होगा, अच्छे संपर्क बनेंगे. नकारात्मक विचारों से मुक्ति पाकर शुभ समय शुरू होगा. 


इन राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा 
वृषभ, तुला, कुंभ और सिंह राशि वाले जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. व्यर्थ के विवादों से खुद का बचाव रखना होगा. आर्थिक निर्णय से पहले विचार विमर्श जरूर करें. भाग्योदय के लिए विशेषज्ञ से कुंडली दिखाकर उपाय, दान और जाप से शुभ फल पा सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

इन्हें भी पढ़ें


'चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान


कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग