Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार धन का जीवन में विशेष महत्व है. धन की प्राप्ति होने पर व्यक्ति की समस्त इच्छाएं पूर्ण होती है. भौतिक युग में धन को एक प्रमुख साधन माना गया है. धन से सुख-सुविधाओं से जुड़ी प्रत्येक चीज को प्राप्त किया जा सकता है. इसलिए इस युग में धन को विशेष वरियता प्राप्त है.


चाणक्य के अनुसार यही कारण है कि हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. धन की प्राप्ति के लिए व्यक्ति कठोर परिश्रम करता है. सात समुद्र की यात्रा करने के लिए तैयार रहता है. यहां तक की बड़े से बड़ा जोखिम भी उठाने के लिए व्यक्ति तैयार रहता है. चाणक्य अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे, इसलिए जीवन में धन की क्या उपयोगिता है, भलिभांती जानते थे. लेकिन उन्होंने धन यानी लक्ष्मी जी को पाने के लिए कुछ बातें बताई हैं, जिन्हे जानना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है-


ज्ञान- चाणक्य नीति कहती है कि जिस व्यक्ति के पास ज्ञान है, विषयों को समझने की शक्ति है, उसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद जल्द प्राप्त होता है. ज्ञान हर प्रकार के अंधकार को दूर करने में सक्षम माना गया है. ज्ञान से जीवन में उजाला आता है. शास्त्रों में सरस्वती जी को ज्ञान की देवी कहा गया है. जिस व्यक्ति को सरस्वती जी का आशीर्वाद मिल जाता है उसके लिए लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना अत्यंत आसान हो जाता है.


स्वच्छता- चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी को स्वच्छता बहुत प्रिय है. इसलिए व्यक्ति को स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए. जो लोग स्वच्छता को नहीं अपनाते हैं, उनके पास लक्ष्मी जी कभी नहीं जाती हैं.


अनुशासन- चाणक्य नीति कहती है कि अनुशासन को अपनाने वाले व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. अनुशासन में रहकर सभी कार्यों को करने से सफलता प्राप्त होती है. अनुशासन से ही समय का महत्व समझ में आता है.


यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग


Lunar Eclipse 2021: कब है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? जानें समय और तिथि


Sawan Vrat 2021: 16 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार, श्रावण पूर्णिमा को समाप्त हो रहा है सावन का महीना