Chanakya Niti For Motivation : चाणक्य नीति के अनुसार धन आने पर व्यक्ति को अधिक सावधान, सतर्क और गंभीर हो जाना चाहिए. धन आने पर कभी भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे धन की देवी नाराज हो जाएं और आपका घर छोड़ दें. चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है. शास्त्रों में भी लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि और वैभव की देवी माना गया है. लक्ष्मी जी की कृपा से जीवन में धन की प्राप्ति होती है, इसलिए धन के महत्व को समझना चाहिए. धन पर इन कार्यों को कभी नहीं करना चाहिए-



  1. दिखावा- चाणक्य नीति कहती है कि धन आने पर धन का दिखावा नहीं करना चाहिए. इससे शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होती है.

  2. लोभ- चाणक्य नीति कहती है कि धन आने पर अधिक धन प्राप्त करने का लोभ नहीं रखना चाहिए. इससे अवगुणों में वृद्धि होती है.

  3. दूसरों का अहित- चाणक्य नीति के अनुसार धन आने पर कभी भी दूसरों का अहित करने के लिए धन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे भी लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.

  4. अहंकार- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को धन आने पर अहंकार से दूर रहना चाहिए. अहंकार करने वालों के पास धन नहीं रूकता  है.

  5. गलत कार्य- चाणक्य नीति कहती है कि धन आने पर सही और उचित मार्ग को अपना चाहिए. जो लोग गलत कार्य करते हैं उनसे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं.

  6. निंदा न करें- चाणक्य नीति कहती है कि धन आने पर व्यक्ति को दूसरों की निंदा नही करनी चाहिए. ऐसा करने से हानि भी हो सकती है.

  7. बुरी संगत- चाणक्य नीति कहती है कि धन आने पर कुछ बुरी आदतें भी आती हैं, इसलिए सावधान रहना चाहिए और बुरी संगत से दूर रहना चाहिए.

  8. नशा करना- चाणक्य नीति के अनुसार धन आने पर व्यक्ति को नशा और बुरी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे धन की हानि होती है.

  9. आय से अधिक व्यय- चाणक्य नीति कहती है कि धन आने पर बचत करनी चाहिए, धन का व्यय सोच समझ कर करना चाहिए, आय से अधिक धन का व्यय करने से परेशानियां बढ़ने लगती हैं.

  10. अपमान न करें- चाणक्य नीति कहती है कि धन आने पर सभी का आदर करना चाहिए, धर्म और दान में रूचि लेनी चाहिए. दूसरों का अपमान करने से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.


यह भी पढ़ें: 
Chanakya Niti : दुख और कष्ट से बचना है तो आचार्य चाणक्य की इन अनमोल बातों को जीवन में उतार लें


Rashifal: शनि देव मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, मेष से मीन राशि के लोगों पर क्या होगा इसका असर, जानें राशिफल