Astrology : ऑफिस में बॉस की कृपा नहीं मिल रही है तो समझ लें कि आपकी कुंडली में बैठे ग्रहों के राजा सूर्य आपसे अप्रसन्न चल रहे हैं. सूर्य के कमजोर होने से बॉस से संबंध बिगड़ने लगते हैं और नतीजा ये होता है कि मेहनत करने के बाद भी बॉस की डांट खानी पड़ती है.


सूर्य हैं 'बॉस'
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को एक प्रभावी ग्रह माना गया है. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा यानि अधिपति कहा गया है. घर में पिता, ऑफिस में बॉस, सूर्य ही हैं. सूर्य जब खराब होते हैं तो पिता और बॉस से भी संबंध कमजोर पड़ने लगते हैं.


सिंह राशि के स्वामी हैं 'सूर्य'
12 राशियों में सूर्य को सिंह राशि के स्वामी होने का दर्जा प्राप्त है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक भी कहा गया है. सूर्य जब शुभ होते हैं तो ऐसे व्यक्ति लोकप्रिय होते हैं. ऐसे व्यक्ति जहां पर रहते या काम करते हैं वे अपने काम से पहचाने जाते हैं. हर कोई ऐसे लोगों की बात को गंभीरता से सुनता है और उस पर अमल भी करता है. 


सूर्य अशुभ हैं कैसे लगाएं पता?
कुंडली में सूर्य अशुभ फल दे रहे हैं इसका पता कैसे लगाएं. समय रहते यदि सूर्य की अशुभ स्थिति को समझ लिया जाए तो होने वाले नुकसान बचा जा सकता है. सूर्य जब अशुभ होते हैं तो ये परेशानियां महसूस होने लगती हैं-



  • पिता से संबंध खराब हो जाते हैं.

  • ऑफिस में बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ती है.

  • आत्मविश्वास की कमी महसूस होने लगती है.

  • आंखों से जुड़ी दिक्कत होने लगती है.

  • भोजन में नमक की कमी महसूस होने लगती है.

  • मुंह में थूक बना रहता है.

  • शरीर में अकड़न महसूस होती है.

  • घर में बिजली के उपकरण खराब होने लगते हैं विशेष तौर पर बल्ब आदि.

  • तांबे से बनी चीजें गुम होने लगती हैं.

  • तेज धूप में अधिक चलना या रहना पड़ता है.


सूर्य उपाय
सूर्य को शुभ बनाने के लिए ये उपाय करने चाहिए-



  • रविवार को सूर्य को जल चढ़ाएं.

  • गायत्री मंत्र का जाप करें.

  • पिता की सेवा करें.

  • बॉस की निंदा न करें.

  • नियम का पालन करें.

  • लाल वस्त्रों का दान करें.

  • लाल चंदन को जल में मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Grah Kalesh Upay : गृह क्लेश और तनाव को दूर करने के लिए आज करें ये उपाय, बना है शुभ योग


Mercury Transit 2022 : धन से जुड़ी परेशानी को दूर करने आ रहें ग्रहों के 'राजकुमार', इन राशियों के भाग्य में होगी वृद्धि