Mercury Transit 2022 : बुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बुध को सौम्य ग्रह माना गया है. बुध का संबंध बिजनेस, वाणी, लेखन, गणित, कानून, सेंस ऑफ ह्यूमर और त्वचा से भी है. बुध तीन दिन बाद राशि बदलने जा रहे हैं. वर्तमान समय में बुध मेष राशि में राहु के साथ युति बनाए हुए हैं. राहु का प्रभाव होने से यहां पर बुध पूरी तरह से शुभ प्रदान नहीं कर पा रहे हैं. राहु के साथ बुध असहज महसूस करते हैं. राहु एक पाप ग्रह है. लेकिन अब बुध मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे, जो उनके मित्र शुक्र की प्रिय राशि है.


बुध गोचर 2022 (Budh Rashi Parivartan 2022)
पंचांग के अनुसार वृषभ राशि में बुध का राशि परिवर्तन 25 अप्रैल 2022, सोमवार को 00:05 बजे होने जा रहा है.


बुध राशि परिवर्तन का राशियों पर प्रभाव (Mercury Transit 2022 Effects on Zodiac Signs)
बुध का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन इन तीन राशियों के लिए कैसा रहेगा बुध का गोचर आइए जानते हैं, राशिफल-


मेष राशि (Aries)- बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए लाभ लेकर आ रहा है. धन से जुड़े कार्यों में जो अड़चन आ रही थी, वो दूर हो सकती है. इस दौरान आपकी कार्य करने की क्षमता से दूसरे लोग प्रभावित होंगे और अपनी बात को सामने वालों को समझने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों को कोर्स को पूरा करने में मदद मिल सकती है. दांपत्य जीवन में भी मधुरता लेकर आ रहा है ये बुध का गोचर. इस दौरान धन के व्यय को लेकर सावधानी बरतनी होगी.


मिथुन राशि (Gemini)- बुध आपकी राशि के स्वामी हैं. बुध अब अपने मित्र शुक्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वृषभ राशि में आने पर बुध स्वयं को काफी सहज महसूस करेंगे. जिसका असर आपकी राशि पर भी देखने को मिलेगा. इस दौरान बुध आपके सुखों में वृद्धि करेंगे. भवन, वाहन आदि खरीदने की योजना बना सकते हैं. धन का महत्व समझेंगे और इसका सोच समझ कर निवेश करेंगे. दांपत्य जीवन में आनंद बना रहेगा. विद्यार्थियों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. लेकिन समय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा. 


तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं और बुध आपके घर में आ रहे हैं. जिस कारण धन संबंधी मामलों में अच्छे फल प्राप्त होने का संकेत मिल रहा है. 29 अप्रैल के बाद चीजों में काफी सुधार महसूस करेंगे, जिन कार्यों को पूरा करने में परेशानी हो रही है तो उन्हें पूरा कर सकेंगे. इस दौरान आप रूके हुए प्रोजेक्ट को गति दे सकते हैं. कर्ज आदि की समस्या से भी निजात पा सकते हैं. वाहन लेने की योजना बना सकते हैं. जो विद्यार्थी विदेश पढ़ाई करने जाना चाहते हैं उन्हें लिए समय अच्छा है. दांपत्य जीवन में कुछ समस्या आ सकती है. काम की अधिकता के बीच परिवार पर ध्यान देना होगा.


Mercury Transit 2022 :  बिजनेस के कारक 'बुध' अपने मित्र की राशि वृषभ में करने जा रहे हैं प्रवेश


Shani Dev : जीवन में इन गलतियों की भयंकर सजा देते हैं शनि देव