Basant Panchami Zodiac Signs: 14 फरवरी यानी आज बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. खासतौर से उत्तर भारत में इस त्योहार का खास महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन ही सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इसलिए इस दिन पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा की जाती है. आज बसंत पंचमी के दिन से ही कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. इन राशियों पर मां सरस्वती की कृपा बरसेगी.


मेष राशि (Aries)


बसंत पंचमी का दिन मेष राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इन राशियों का माता सरस्वती का आशीर्वाद मिलेगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इन राशि के लोगों के सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे. माता सरस्वती की कृपा से आप करियर में खूब तरक्की करेंगे.


आपको आकस्मिक धन का भी लाभ हो सकता है. कहीं से अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है. आपको अच्छी संपत्ति की प्राप्ति होगी. इन राशि के लोगों के आय में भी वृद्धि के योग बनेंगे. 



मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के जातकों का आज से शुभ समय शुरू होने वाला है. मां सरस्वती की कृपा से आपकी कार्यक्षमता अच्छी होगी जिसका लाभ आपको करियर में मिलेगा. आप अपने कौशल और हुनर से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे.  आपके सुख-सुविधाओं में खूब बढ़ोतरी होगी.


आपके नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. मिथुन राशि के जो लोग व्यापार में हैं वो खूब लाभ कमाएंगे. आपके अंदर ऊर्जा और आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. आप करियर में खूब आगे बढ़ेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


कन्या राशि (Virgo)


माता सरस्वती की कृपा से कन्या राशि वालों को हर क्षेत्र में शुभ फल मिलेंगे. आप पर जीवन के हर क्षेत्र में खूब तरक्की करेंगे. आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे. कन्या राशि के लोग करियर और व्यापार में अच्छा लाभ कमाएंगे.


इन राशि के लोगों को नौकरी में खूब सफलता मिलेगी. यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें आगे चलकर आप खूब मुनाफा कमाएंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें


आज बसंत पंचमी पर घर लाएं इनमें से कोई भी एक चीज, चमक जाएगी फूटी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.