Basant Panchami: 14 फरवरी यानी आज बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार पूरे उत्तर भारत में  बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन खेतों में सरसों के खेत लहलहा उठते हैं और गेहूं की बालियां ख‍िलने लगती हैं. इस दिन से ही मौसम सुहाना होने लगता है. इस दिन मां सरस्वती की आराधनी की जाती है. माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था. इस दिन घर में कुछ खास चीजों का लाना बहुत अच्छा माना जाता है. जानते हैं इसके बारे में.  


बसंत पंचमी के दिन घर लाएं ये चीजें




    • बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है. मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है. इसलिए इस दिन पीले रंग की फूल माला खरीद कर लाएं और मां सरस्वती को अर्पित करें. आज के दिन पीले फूल के तोरण खरीदें और उसे घर के मुख्य द्वार पर लगा दें. इससे घर के सदस्यों पर मां सरस्वती और लक्ष्मी दोनों की कृपा बनी रहती है.





  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का कोई चित्र, मूर्ति या प्रतिमा लाना चाहिए और उसे बच्चों के कमरे में लगाना चाहिए. इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है. उनमें एकाग्रता बढ़ती है. मां सरस्वती की कृपा से उनकी बुद्धि तेज होती है और वो पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

  • बसंत पंचमी के दिन घर में मोरपंखी का पौधा भी लाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पौधे को हमेशा जोड़े में लगाना चाहिए. घर की पूर्व दिशा में इसे लगाने से बहुत लाभ मिलता है. मोरपंखी के पौधे को आप ड्राइंग रूम या घर के मुख्य द्वार भी लगा सकते हैं. इस पौधे को विद्या का पौधा भी कहा जाता है. इसे लगाने से घर के बच्चों पर माता सरस्वती की कृपा बनी रहती है. 

  • इस दिन प्रेम और काम के देवता कामदेव की भी पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कामदेव और रति स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए विवाह से जुड़ी खरीदारी के लिए ये दिन बहुत शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन आप शादी का जोड़ा, गहने या अन्य सामान खरीद सकते हैं. माना जाता है कि इससे सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. 

  • कला और संगीत से जुड़े लोगों के लिए इस दिन का खास महत्व होता है. अगर आप भी संगीत के शौकीन हैं तो बसंत पंचमी के दिन कोई छोटा सा वाद्य यंत्र खरीद कर अपने घर लाएं. आज के दिन एक छोटी सी बांसुरी खरीद कर भी आप मां सरस्वती को प्रसन्न कर सकते हैं. संगीत के क्षेत्र में किस्मत आजमाने के लिए या दिन बहुत शुभ माना जाता है.

  • अगर आप नया घर या वाहन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भी बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन घर में नई चीजें लाने से घर में बरकत आती है और घर के सदस्य खूब तरक्की करते हैं. आज के दिन मां सरस्वती की कृपा से सोई किस्मत जाग जाती है.


ये भी पढ़ें


डर और चिंता दूर भगाती हैं ये बातें, जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.