Lal Salaam Box Office Collection Day 5: रजनीकांत जिस फिल्म में नजर आते हैं वो फिल्म हिट ही साबित होती है. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. 9 फरवरी को लाल सलाम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में रजनीकांत का 35-40 मिनट का कैमियो है. फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. लाल सलाम के लिए 15 करोड़ का कलेक्शन करना भी मुश्किल हो रहा है. ये हाई बजट फिल्म कछुए की चाल से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है या यू कहिए उससे भी बुरा हाल है फिल्म का.

लाल सलाम ने सिर्फ ओपनिंग डे पर ढंग की कमाई की थी. उसके बाद से ये कलेक्शन गिरता ही जा रहा है. जिसकी वजह से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है.

पांचवें दिन किया इतना कलेक्शन

  • सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन बस 1.16 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो चौथे दिन की तुलना में कम है.
  • लाल सलाम ने पहले दिन 3.55 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन 3.15 करोड़ और चौथे दिन 1.24 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 12.35 करोड़ हो गया है.
  • ऐसा ही हाल रहा लाल सलाम का तो वीकेंड पर भी ये मुश्किल से कुछ कमाई कर पाएगी. वीकेंड पर 15 करोड़ तक का ही कलेक्शन हो पाएगा.

लाल सलाम की बात करें तो ये फिल्म रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट की है. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आए हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है. शायद इसी वजह से फैंस इस फिल्म को कम देखने के लिए जा रहे हैं. हालांकि एक्टिंग की बात की जाए तो विष्णु और विशाल दोनों ने ही शानदार काम किया है. फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. फिल्म का म्यूजिक उसकी जान है.