Lord Shiva Names for Baby Boy: देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखने का चलन काफी पुराना है. आज मॉर्डन जमाने में भी लोग भगवान के नाम पर अपने बच्चों के नाम रखते हैं. केवल आम लोग ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों से लेकर उद्योगपति भी अपने घर के बेटे और बेटियों के लिए धार्मिक नाम चुनते हैं जोकि किसी देवी या देवता से संबंधित होते हैं.


भगवान के नाम पर बच्चों के नाम रखने का एक कारण यह भी है कि, व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर पड़ता है और नाम के अनुसार ही बच्चे का स्वभाव भी होता है. यही कारण है कि माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्ग देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखते हैं, जिससे कि बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव पड़े.



हिंदू धर्म में शिव महत्वपूर्ण देवताओं में एक हैं. वो त्रिदेवों में एक हैं. महादेव को देवों का देव कहा जाता है. शिवजी को भोलेनाथ, शंकर, महेश, नीलकंठ, रुद्र, गंगाधर आदि जैसे कई नामों से जाना जाता है. अगर आप अपने बेटे के लिए मॉर्डन जमाने में कोई अच्छा और यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं तो भगवान शिव के कई नामों में किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.



  • अभिराम (A): अभिराम नाम का अर्थ होता है आत्‍मा से सुखी होना. क्योंकि भगवान शिव तो योगी हैं और उन्हें भौतिक सुखों लोभ नहीं है. जो स्नेह का अभिमानी हो उसे अभिराम कहते हैं. शिवजी के कई नामों में एक है अभिराम.

  • अभिवाद (A): जो सभी के द्वारा पूजनीय और सम्मानित हो उसे अभिवाद कहा जाता है, जैसे कि महादेव.

  • अनिकेत (A): देवों के देव महादेव का एक नाम अनिकेत भी है. अनिकेत का अर्थ होता है सबका सवामी.

  • मृत्युंजय (M): भगवान शिव के कई नामों में एक है मृत्युंजय. इसका अर्थ होता है मृत्यु को दूर करने और जीतने वाला.

  • पुष्कर (P): भगवान शिव को पुष्कर भी कह जाता है. एक तीर्थस्थल का नाम भी पुष्कर है. पुष्कर नाम धार्मिक होने के साथ ही बहुत पवित्र भी है. इस नाम का अर्थ होता है पोषण करने वाला. अगर आपको ‘प’ अक्षर से नाम रखना हो तो आप अपने बेटे का नाम पुष्कर भी रख सकते हैं.

  • प्रणव (P): भगवान शिव के लिए ऊं को बहुत ही पवित्र माना जाता है और प्रणव की उत्पत्ति भी ऊं से ही मानी जाती है. इस नाम में न केवल शिवजी बल्कि बह्मा और विष्णु भी आते हैं. इसलिए इस नाम में त्रिदेवों के गुण समाहित हैं.

  • रुद्र (R): भगवान शिव का एक नाम रुद्र भी है. इसका अर्थ होता है पराक्रमी और साहसी. यह नाम बहुत कठिन नहीं है और हर कोई इसे आसानी से बोल सकता है. अगर आप अपने बेटे के लिए छोटा और प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं तो रुद्र भी रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Babies Name: मां दुर्गा के इन पॉपुलर नामों पर रख सकते हैं अपनी बिटिया का नाम, हर किसी को आएगा पसंद