Astrology: ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में चर्चा है. इनमे सभी 12 राशियों के व्यवहार और चरित्र की जानकारी दी गई है. हर राशि में जन्म लेने वाले जातकों का व्यवहार अलग अलग होता है. इन सभी लोगों के बारे में पहले से ही अनुमान लगा लिया जाता है कि इनका चरित्र और व्यवहार कैसा होगा. सनातन धर्म में राशियों का विशेष महत्व है, हर राशि के अनुसार उसके रंग रूप, चाल चलन, पहनावा, शुभ रंग, शुभ दिन आदि के बारे में बताया गया है.


संग्रह मानव मात्र के जीवन का अभिन्न अंग है. लोगों को वस्तु के संग्रह करने का, धन के संचय करने का शौक रहता है. 2 राशियों के जातकों को धन का संग्रह करने का बड़ा शौक रहता है. ये एक रुपए भी नाजायज नहीं खर्चा करना चाहते हैं.


इन राशियों को होता है धन संचय का शौक


मेष राशि  (Aries)


मेष राशि में जन्म लेने वाले जातकों का जीवन बहुत ही संयमित होता है. ये लोग धन कमाने की इच्छा बहुत रखते हैं लेकिन धन खर्च करने का शौक नहीं होता. इनका वित्तीय प्रबंधन इतना सटीक होता है, कि ये 1₹ भी इधर उधर नहीं खर्च करते. ये अपने ऊपर या अपने परिवार के ऊपर भी धन खर्च करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि वाले जातकों का धन के प्रति बहुत अधिक लालच होता है. यह अपने धन को अपने सीने से लगा कर रखना पसंद करते हैं. किसी को पैसा देना या किसी के पीछे पैसा खर्च करना, इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. यह पाई पाई का हिसाब रखते हैं. इन लोगों को पैसा खर्च होने पर क्रोध आ जाता है.


Numerology: इन लोगों को मिलता है जरूरत से ज्यादा सम्मान, बढ़ती है लोकप्रियता, अधिकतर बनते हैं राजनेता


Shani Transit 2022 : शनि 'वक्री' के बाद अब इस राशि में करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को उठाना होगा नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.