kanpur News: कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर को कड़ी सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश किया गया. जफर के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया.  कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस कल कोर्ट में 5 अन्य आरोपियों को भी पेश करेगी.  जफर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. पीएफआई से कनेक्शन और उपद्रव के पीछे राजनीतिक व्यक्तियों की भूमिका का भी खुलासा हो सकता है.


इससे पहले कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा था, "पीफीआई का कुछ लिटरेचर मिला है. इसमें मोबाइल को भी सीज किया गया है, जिसकी जांच कर रहे हैं जल्द ही पूरा खाका तैयार करेंगे. हम सभी पहलुओं को लेकर चल रहे हैं. पीएफआई कनेक्शन को लेकर इंकार नहीं किया जा सकता है. हमारे पास जो सूचना था वहां फोर्स लगी हुई है. इसकी भी जांच कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही 10-12 मिनट में मैं खुद मौके पर पहुंचा था."


विजय सिंह मीणा ने दी ये जानकारी


विजय सिंह मीणा ने कहा, "स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित हुई है जो मामले की जांच करेगी. साथ ही एक और टीम गठित गई है जो इस मामले को लेकर जितनी भी कार्रवाई हो रही है. मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं उसे देखेगी. ये दोनों टीमें तय करेंगी की किस प्रकार आगे की कार्रवाई होगी."


ये भी पढ़ें-


Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च