Astrology Shani Gochar 2022: समय-समय पर ग्रहों के राशियों में परिवर्तन होता रहता है. 12 जुलाई को वक्री शनि (Shani Vakri) मकर राशि में गोचर करेंगे. शनिदेव (Shani Dev) की चाल बहुत धीमी होती है. ये एक राशि में काफी समय तक रुकते हैं. इसका दीर्घकालिक असर देखने को मिलता है. शनि देव 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में ही रहेंगे. इन 6 महीनों में कई राशियों के ऊपर शुभ प्रभाव पड़ेगा और कई राशियां इनकी कुदृष्टि से प्रभावित होंगी.


इन राशियों को मिलेगा लाभ (Saturn transit benefit on zodiac signs)


12 जुलाई को शनि ग्रह के मकर राशि में वक्री होते ही मीन राशि के ऊपर से साढ़ेसाती का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. मीन राशि का भाग्य खुल जाएगा. चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर भी चल रही शनि की ढैय्या का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. ये आने वाले 6 महीनों तक शनि के प्रकोप से मुक्त रहेंगी.


शनि के प्रकोप से बचने के लिए करें ये उपाय (Shani Upay)



  • न्याय के देवता शनि देव महाराज का कृपा प्राप्त करने के लिए सभी लोगों को शनिवार के दिन मंदिर में जाकर शनि देव की प्रार्थना करनी चाहिए. शनि देव के मंत्र का जाप करना चाहिए.

  • शनि देव (Shani Dev ) के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन एक बर्तन में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें. उस तेल को किसी गरीब को दान दे दें या उस पात्र को ले जाकर शमी के वृक्ष के नीचे गाड़ दें. इससे आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. आपके ऊपर से शनि (Shani) का प्रकोप समाप्त हो जाएगा.

  • शनिवार के दिन मंदिर में जाकर सरसों का तेल चढ़ाएं. काला तिल अर्पित करें. किसी जरूरतमंद इंसान को काली चीजों का दान दें. इससे आपके ऊपर शनि का प्रभाव (Shani Effect) कम हो जाएगा और शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.

  • शनि देव (Shani Dev) महाराज को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.