Astrology, Saturn Transit in Capricorn: ज्योतिष के अनुसार जुलाई माह अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस माह में 5 बड़े ग्रहों की गतिविधि में परिवर्तन होने जा रहा है. कुछ ग्रह अपनी चल बदल रहे हैं तो कुछ राशि परिवर्तन कर रहें हैं. वहीँ बुध ग्रह जुलाई माह में तीन बार राशि करेंगे. शनि देव शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन के ठीक एक दिन पहले अपनी राशि कुंभ से निकल कर मकर में गोचर करने जा रहें हैं. शनि का मकर में गोचर आज से 6 दिन बाद यानी 12 जुलाई को होने वाला है. 6 दिन बाद इनके मकर राशि में गोचर से इन राशियों की किस्मत खुलने वाली  है.


तरक्की और प्रमोशन के इन राशि वालों का इंतजार होने वाला है खत्म


वृषभ राशि: वक्री शनि का 12 जुलाई को मकर राशि में गोचर वृषभ राशि के लोगों के लिए शुभ दिन लाने वाला है. इनके रुके हुए काम अब बनने लगेंगे. नौकरी की तलाश में लगे लोगों का इंतजार खत्म होगा. उन्हें नौकरी मिलेगी. नौकरी शुदा लोगों की तरक्की हो सकती है. इस राशि के जातकों को अप्रत्याशी लाभ मिलने के योग बने हुए हैं. व्यापार में बड़ा लाभ होने वाला है. इन्हें अच्छी डील मिल सकती है. इन्हें हर मामले में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.


धनु राशि: इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. साथ ही इनका रुका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा. इन पर शनि गोचर का विशेष लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में अच्छी तरक्की होगी. यदि साझेदारी में काम करने की सोच रहें हैं तो यह पार्टनरशिप अच्छा मुनाफा देगा. करियर में लाभ होगा.


मीन राशि: मकर राशि में वक्री शनि का गोचर इस राशि वालों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. इनके प्रभाव से इस राशि के लोगों की आय में वृद्धि होगी. व्यापारियों का बिजनेस बढेगा. नई नौकरी मिल सकती है. जो लोग नौकरी में लगे हुए हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है या नई जॉब के लिए ऑफर आ सकता है. पुरानी बीमारी, विवादित मामलों से निजात मिलेगी.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.