Libra Horoscope August 2022, Tula Rashi Monthly Horoscope: अगस्त माह में तुला राशि (Libra) वालों के गोचर कुंडली के सातवें भाव में राहु और मंगल की युति से अंगारक योग बन रहा है. ज्योतिष (astrology) में अंगारक योग (Angarak Yoga) की गणना अशुभ योग में होती है. इस योग के प्रभाव से आपके स्वभाव में आवेग का प्रभाव रहेगा. यह प्रभाव आपके करियर और वैवाहिक जीवन पर पडेगा. इसलिए इस दौरान आपको हर काम को धैर्य पूर्वक करने की जरूरत है. वक्री अवस्था में देवगुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में विराजमान रहेंगे. यह भाव रोग का भाव है. ऐसे में आपको अपनी सेहत के बारे में सावधान रहना होगा. 


तुला राशिफल 2022 अगस्त: करियर (Tula Rashifal August 2022 Business and Job)


अगस्त का महीना तुला राशि वालों के लिए करियर के संदर्भ में शुभ होगा. यह माह निवेश के लिए ठीक रहेगा. जो लोग प्रापर्टी या शेयर में निवेश किये हैं उन्हें लाभ होगा. इस माह में कोई नया व्यापार शुरू करना चाह रहें हैं तो समय अनुकूल है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह माह तरक्की लेकर आ रहा है. इसलिए इन लोगों पर अहंकार का प्रभाव हो सकता है. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को चुनौतियों का समाना करना पड़ सकता है. प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह माह शुभ समाचार लेकर आयेगा. कार्य क्षेत्र पर इन्हें सभी का सहयोग मिलेगा.


तुला राशिफल अगस्त 2022: प्रेम वैवाहिक जीवन


प्रेम व वैवाहिक जीवन के लिहाज से अगस्त का माह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इनके प्रेम की परीक्षा ली जा सकती है. वैवाहिक जीवन में इन्हें अपने साथी की ओर से कुछ उपहार मिल सकता है. जो लोग विवाह के इंतजार में हैं, उन्हें अभी और प्रतीक्षा करनी होगी.


तुला राशिफल अगस्त 2022: स्वास्थ्य जीवन


सेहत की दृष्टि से यह माह आपके लिए प्रतिकूल रहेगा. मानसिक तनाव बना रहेगा. इस लिए धैर्य से काम करने की जरूरत होगी. नींद की समस्या हो सकती है. चोट लगने के योग बने हुए हैं. इसलिए सचेत रहने की जरूरत है.


तुला राशिफल अगस्त 2022: पारिवारिक जीवन


पारिवारिक जीवन के लिहाज यह माह आपके लिए मिलाजुआ रहेगा. मंगल और राहु की स्थिति से यह आशंका बनती है कि आपका किसी से वाद विवाद हो सकता है. विवाद की स्थिति में बड़े बुजुर्गों की मदद कारगर होगी. शत्रु की कोई योजना आपके विरोध में सफल नहीं होगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.